Viral Chori: Bihar में होने वाली चोरियां काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर हम आज ऐसा क्यों कह रहे हैं? तो चलिए कुछ ऐसे चोरी के बारे में हम आपको बताते हैं जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। कुछ वर्ष पहले मोबाइल टावर एवं ब्रिज के चोरी होने का किस्सा तो आपने जरूर सुना ही होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि बिहार में सड़क की चोरी होने का केस भी सामने आ चुका है। अब एक और मामला सामने आया है।
जिसे लोग अपनी आंखों से देखकर दंग रह गए। आप ये सोच भी नहीं सकते हैं कि चोर किस हद तक जाकर ऐसा कर सकते हैं। Social media पर एक नया वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बिहार के चोर चलती मालगाड़ी से ही तेल चोरी करते हुए पकड़े गए हैं।
इस पोस्ट में
अभी हाल ही के एक video में बिहार के चोरों ने पटना के एक प्रशासनिक अनुमंडल बिहटा से गुजरने वाली एक तेल टैंकर ट्रेन को अपना निशाना बनाया। Video को एक ट्विटर यूजर @KhatoonShamsida ने Post किया है, जिन्होंने video के साथ यह लिखा कि ”बिहार में चलती मालगाड़ी ट्रेन से तेल होने लगा चोरी। आपको बता दें कि यह video बिहार के पटना जिले बिहटा नगर का है चलती हुई मालगाड़ी ट्रेन से चोरी करने मंजर।”
ऐसा लगता है कि तेल को चुराते समय किसी ने मोबाइल कैमरे में video को रिकॉर्ड कर लिया और फिर social media पर पोस्ट कर दिया। तेल से भरे टैंकरों को लेकर गुजरने वाली ट्रेन पर कुछ स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया एवं फिर अपनी बाल्टी में तेल भरने के लिए ही दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए।
एक और बाबा दादी का ढाबा, कोई नही बस रोड किनारे की दुकान है इनका सहारा
Video में अगर आप गौर करेंगे, तो पाएंगे कि बाल्टी में तेल भरते समय एक रेलवे पुल भी मौजूद है। जहां पर अपनी जान की परवाह न करते हुए ही चोरी करने वाले लोग दौड़ लगा रहे हैं। मालगाड़ी अपने स्थान पर पहुंचने से पहले चोरों ने तेल चोरी करने के लिए झपट्टा मार दिया। जो कि कथित तौर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल डिपो की तरफ जा रही थी।
अभी तक इस एक्ट के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है। बिहार के बांका जिले में 2 किलोमीटर लंबी सड़क एवं अमियावर गांव में 45 वर्ष पुराने लोहे के पुल को चोरी करने के हफ्तों बाद social media पर ये चौंकाने वाला video सामने आया है।