इस पोस्ट में
Use Gmail Offline Mode: गूगल अपनी तरफ से फ्री मेल सर्विस Gmail ऑफर करता है. इसमें एक बहुत ही खास फीचर है. इस फीचर की सहायता से आप Gmail को ऑफलाइन मोड में भी यूज कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप कैसे जीमेल को ऑफलाइन मोड में चला सकते है.
जीमेल बिना इंटरनेट के भी काम करता है
ऑफलाइन मोड का फीचर गूगल देता है
हो जाएगा काम सेटिंग में बदलाव करके
इंटरनेट हमारे जीवन का बहुत अहम हिस्सा बन गया है. बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन के बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स किसी काम के नहीं होते हैं. खासकर, जब आप एक ऑफिशियल यूजर हों, जिसे Gamil एक्सेस करने की अवश्यकता पड़ती है. तो बिना इंटरनेट आप Gmail कैसे यूज कर पाएंगे?
ऐसा आप कर सकते हैं. मतलब इंटरनेट के बिना भी Gmail यूज कर सकते हैं. आप गूगल की मेल सर्विस यानी Gmail में बिना इंटरनेट के भी सभी मेल्स को रीड, रिस्पॉन्ड और सर्च भी किया जा सकता हैं.
इस फीचर को Gmail Offline कहते हैं. इस फीचर की सहायता से आप बेहद कमजोर इंटरनेट या फिर बिना इंटरनेट के भी जीमेल को एक्सेस (Access) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस फीचर को आप कैसे उपयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आपको ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके कम्प्यूटर में क्रोम सेटअप हो. जीमेल को आप सिर्फ क्रोम ब्राउजर के विंडो में ऑफलाइन ओपन कर सकते हैं. मगर ध्यान रहे कि ऐसा Incognito Mode में आप नहीं कर सकेंगे.
इस तरह से कर सकेंगे गूगल की ये आसान सेटिंग
सबसे पहले उपयोगकर्ता यानी यूजर्स को https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर जाना होगा.
यहां आपको इसका ऑफलाइन मेल इनेबल (Enable) करना पड़ेगा.
यहां यूजर्स को अपनी पंसद के हिसाब से सेटिंग मिल जाती है जिसमें मन मुताबिक बदलाव कर सकते हैं. मतलब आप तय कर सकते हैं कि कितने दिनों का डेटा सिंक करना चाहते हैं.
देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ
यूजर्स को इसके बाद Save Change पर क्लिक करना होगा.
ऐसा कर लेने के बाद यूजर्स का इनबॉक्स बुकमार्क्ड जो जाएगा. इससे आप सिंपल तरीके से ऑनलाइन मोड में जीमेल को एक्सेस कर पाएंगे. जैसे ही आप कोई भी मेल ऑफलाइन मोड में भेजेंगे, वो Outbox फोल्डर में चला जाएगा और इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने पर ऑटोमेटिक सेंड भी हो जाएगा.
आप ऐसे ही इस फीचर को ऑफ यानी बंद भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर विजिट करना होगा. ऑफलाइन मोड के सामने ही नजर आ रहे बॉक्स को अनचेक करना होगा. ऐसे इस तरह से इस खास फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं.