UP Sixth Phase Voting का मतदान संपन्न 55 फ़ीसदी लोगों ने ही किया मताधिकार का प्रयोग

Published by

UP Sixth Phase Voting का मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश की 10 जिलों की 57 सीटों पर मत डाले गए। मतदान सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। मुख्यमंत्री समेत पांच मंत्रियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। इस चरण में औसत 55 फ़ीसदी मतदान हुआ।

सुस्त रही वोटिंग की रफ्तार

UP Sixth Phase Voting

UP Sixth Phase Voting सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर कुछ खास उत्साह नजर नहीं आया। सुबह 11:00 बजे तक 21वी सदी मतदाताओं ने मतदान किया था तो वही दोपहर 3 बजे यह आंकड़ा 46.61 % रहा। शाम 5 बजे तक कुल 55.79 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। हालांकि अभी अंतिम आंकड़े प्रकाशित नहीं किए गए हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई।

मुख्यमंत्री की सीट पर भी हुआ मतदान

UP Sixth Phase Voting

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की शहर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे।छठे चरण में उनकी सीट पर भी मतदान हुआ। उनकी सीट के भी मतदाताओं मे उदासीनता ही देखी गई। इस सीट पर शाम 5:00 बजे तक 51 फ़ीसदी ही मतदान हो पाया था। हालांकि पिछली बार 2017 में इस सीट पर 50.98 फ़ीसदी ही मतदान हो पाया था। लेकिन इतना तो तय हो गया है कि गोरखपुर शहर की मतदाताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सियासी भविष्य को ईवीएम में कैद कर दिया है।

किस जिले में कितना मतदान

UP Sixth Phase Voting

सबसे ज्यादा वोटिंग अकबरपुर में हुई है यहां 62.22 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 55 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान के साथ महाराजगंज, बस्ती, और कुशीनगर रहे। वहीं 50 फ़ीसदी से भी कम मतदान के साथ बलरामपुर और सिद्धार्थ नगर जिले आखिरी पायदान पर रहे। बलरामपुर में 48.64 प्रतिशत मतदान हो पाया तो वही सिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया।

जिलेवार मतदान प्रतिशत

अंबेडकरनगर में 52.22,बलरामपुर मे 48.64, सिद्धार्थनगर में 49.83, बस्ती में 55.02, संत कबीर नगर में 54.39, महाराजगंज में 58.89, गोरखपुर में 54.02, कुशीनगर में 55.01, देवरिया में 52.04 और बलिया में 51.74 फ़ीसदी मतदान प्रतिशत रहा। यह आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैं अभी अंतिम आंकड़े प्रकाशित नहीं किए गए हैं।

बड़े नेताओं की साख भी दांव पर

UP Sixth Phase Voting

छठे चरण में सत्तासीन भाजपा, मुख्य विपक्षी दल सपा समेत सभी राजनीतिक दलों के बड़े चेहरे मैदान में थे।भाजपा से तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे थे। तो वही सपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी बलिया की बस्ती विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे।

भाजपा से सपा में गए कद्दावर ओबीसी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से दांव आजमा रहे थे। बसपा के बड़े नेता और विधायक उमाशंकर सिंह की भी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई वह बलिया की रसरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की भी परीक्षा इसी चरण में हुई। कुशीनगर कि तमकुहीराज विधानसभा सीट से लल्लू चुनाव मैदान में थे।

बच्चों ने घोर आरोप लगाया था मैडम पर, सच जानने हम पहुंचे स्कूल पर

“किंग” कोहली का कमाल, पहले टेस्ट मैच में बनाया दो रिकॉर्ड

और किन-किन की किस्मत दांव पर?

इसके अलावा देवरिया की पथरदेवा सीट से कृषि मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, सिद्धार्थनगर के बांसी सीट से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, गोरखपुर के खजनी से उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान, बलिया की फेफना सीट से खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सिद्धार्थनगर की इटवा से बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीश चंद्र द्विवेदी, बलिया की बैरिया सीट से ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, गोरखपुर के चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, की प्रतिष्ठा भी इस बार दांव पर है।

UP Sixth Phase Voting


Recent Posts