UP Police SI Bharti 2022: अगर हम सेल की बात करें तो मुझे नहीं लगता कि आप इस नाम से वंचित होंगे। लेकिन आपको जिस सेल के बारे में पता होगा। उससे यह सेल थोड़ा हटकर है। आमतौर पर मार्केट में साड़ी का बंपर सेल, कपड़े पर बंपर सेल, जूते और चप्पलों पर भी बंपर से लगती हैं। लेकिन मैं UPSI exam की बात कर रही हूं। जिसको लेकर छात्र लखनऊ की इको गार्डन में धरना दे रहे हैं।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि UPSI में 9534 वैकेंसी निकली थी। लेकिन जिसके लिए छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उसमें यह लिखा हुआ है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी में भारी छूट। पद दिया हुआ है, पद के आगे उसका रेट भी लिखा हुआ है। यदि आपको UP SI बनना है तो 15 से 20 लाख रुपए देने होंगे। वहीं पर RO, ARO के लिए 2500000 रुपए का घूस देना होगा। लेखपाल, वीडियो बनना है तो 15 से 20 लाख रुपए का रिश्वत देना पड़ेगा। इसके अलावा भी आपको अगर सिपाही बनना है तो 10 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
बता दें कि जो छात्र धरना दे रहे, उसमें उनकी मांगे हैं जिसमें एक पर्चे में लिखा हुआ है कि अनिश्चितकालीन धरना इको गार्डन लखनऊ भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाओ। उत्तर प्रदेश सरकार हमें न्याय दो यही छात्रों की मांग है। UPSI 9534 पद की जांच कराओ और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाओ।
• उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से स्नातक पास होना चाहिए।
• Graduation की पढ़ाई आपने किसी भी विषय में की है। जैसे कि आपने BA किया हो या फिर BSc, b.com, BCA, b tech, BBA या फिर किसी भी अन्य विषय में बैचलर डिग्री हो। आप सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• ज्यादातर छात्र यह भी सवाल करते हैं कि ग्रेजुएशन में कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए। अगर आपने ग्रेजुएशन में कम से कम पासिंग मार्क्स से ही प्राप्त किए हैं तभी भी आप सब इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन एकदम अच्छी तरीके से जरूर पढ़ें।
• उम्मीदवार भारत का नागरिक हो
• उम्मीदवार को सारी तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
SI बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति(ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को मैक्सिमम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है।
अगर आप है किसान तो जान लीजिये ये नियम और शर्ते, अब आप के भी कर्ज होंगे माफ़ यहाँ करे आवेदन
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST), के अभ्यार्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। इसके अलावा भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है।
सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद से शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। फिर शारीरिक मानक परीक्षा (PST) होगा उसके पास से मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा।