UP Election 2022
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यह कहा कि भारत शरीयत के हिसाब से नहीं बल्कि संविधान के हिसाब से ही चलेगा। असल में शनिवार को AIMIM के नेता ने यह कहा था इंशाअल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। ओवैसी की इसी बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जवाब दिया कि उन्होंने एक ट्वीट में यह कहा कि “गजवा-ए-हिंद” का सपना देखने वाले “तालिबानी सोच” के मजहबी उन्मादी इस बात को गांठ बांध लेगी वह रहे या ना रहे। लेकिन भारतीय शरीयत के हिसाब से नहीं बल्कि संविधान के हिसाब से ही चलेगा, जय श्री राम!
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि शनिवार को ओवैसी ने ही नहीं यह कहा था कि अगर हमारी बेटियां ही यह फैसला करती है कि वह हिजाब पहनेगी तो अब्बा अम्मी पहले कहेंगे तो पहन देखते हैं उन्हें कौन रोकता है। AIMIM नेता ने यह कहा था कि हिजाब पहनेंगे कॉलेज जाएंगे, कलेक्टर, डॉक्टर बनेंगे, पीएम बनेंगे तथा 1 दिन याद रखना शायद मैं जिंदा नहीं रहूंगा लेकिन इस देश की एक बेटी हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री जरूर बनेगी।
कैसे बन गयी Hyundai, Kia dominos और KFC जैसी कम्पनियाँ देशद्रोही
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में खाली हैं पद…योग्य उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
AIMIM नेता ने इससे पहले भी कर्नाटक स्थित उडुपी से ही शुरू हुए हिजाब विवाद पर पहले ही टिप्पणी कर चुके हैं। आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को निजता का मुद्दा बताया था। उन्होंने यह कहा था कि ये महिलाओं का मौलिक अधिकार तथा उनके सशक्तिकरण का मुद्दा है। पिछले दिनों जिस लड़की ने कर्नाटक के कॉलेज में “अल्लाह-हू-अकबर” का नारा लगाया था उसने तथा उसके पिता से ओवैसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की थी तथा उन्होंने लोगों से बेटियों को खूब पढ़ाने के लिए कहा था।