Categories: Careerन्यूज़

up election 2022: विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनाव कार्यक्रम का ऐलान 36 एमएलसी सीटों पर, 3 व 7 मार्च को होंगे चुनाव

Published by
36 एमएलसी सीटों पर 3 व 7 मार्च को होंगे चुनाव

up election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के साथ ही एमएलसी (विधान परिषद) की 36 सीटों के लिए भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणाएं की गई हैं। 7 मार्च को 35 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। इन क्षेत्रों में द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए यूपी के सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) अजय कुमार शुक्ला की तरफ से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक मतदान दो चरणों में होगा।

up election 2022 गौरतलब है कि मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से 2 सदस्य तथा अन्य 34 क्षेत्रों से एक-एक सदस्य का चुनाव होगा। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 29 क्षेत्रों की 30 सदस्यों के चुनाव के लिए पहले चरण में ही 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए भी 4 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी।

7 मार्च को छह अन्य क्षेत्रों के लिए भी मतदान होगा.

हालांकि वहीं पर छह अन्य क्षेत्रों के लिए भी 7 मार्च को ही मतदान होगा। इसकी अधिसूचना भी 10 फरवरी को जारी की जाएगी। दरअसल पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी तथा दूसरे चरण के लिए 17 फरवरी ही है। पहले चरण के लिए 14 फरवरी नामांकन पत्रों की जांच तथा 18 फरवरी दूसरे चरण के लिए होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी पहले चरण के चुनाव के लिए तथा 21 फरवरी दूसरे चरण के चुनाव के लिए होगी।

up election 2022 दोनों चुनाव के बाद 12 मार्च को होगी मतगणना.

चूंकि दोनों चरणों के लिए भी मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही निर्धारित किया गया है। 12 मार्च को दोनों चरणों के बाद मतगणना होगी। इस चुनाव में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाला कोई भी इंसान प्रत्याशी हो सकता है। मतदाता क्षेत्र ग्राम प्रधान, नगर पंचायत, नगर निगम तथा पंचायत सदस्य के पार्षद होते हैं। वोटर क्षेत्र के एमएलए, एमपी भी होते हैं।

एक ऐसा गाँव जहाँ के, सभी मर्द आर्मी में है
जानिए खान सर की गोरखपुर से पटना के सफर की दास्तान, शारिरिक खामी के कारण नहीं हुआ NDA में चयन, अब YouTube पर 1.45 करोड़ तगड़े सब्सक्राइबर्स

up election 2022 पहले तथा दूसरे चरण में कहां-कहां की सीटें शामिल है.

up election 2022 दरअसल पहले चरण में मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, खीरी, लखनऊ-उन्नाव, बदायूं, प्रतापगढ़, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, बहराइच, वाराणसी, जैनपुर, गाजीपुर, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर और आजमगढ़-मऊ की सीटें शामिल है।


हालांकि दूसरे चरण में गोंडा, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, बलिया, देवरिया और फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र के एमएलसी की सीटें शामिल हैं।

Recent Posts