UP Election 2022: यूपी का चुनाव इस बार तो गानों के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। पहले तो नेहा सिंह राठौर ने “यूपी में का बा?” गाकर सीएम योगी सरकार की चुटकी ली तो अब अनामिका जैन अंबर ने भी “यूपी में बाबा” गाकर नेहा सिंह राठौर को जवाब देने की कोशिश की है। उत्तर प्रदेश में गानों के जरिए समाजवादी पार्टी यानी कि सपा और भारतीय जनता पार्टी यानी कि भाजपा सीधे एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
इस पोस्ट में
“यूपी में का बा?”के जवाब में भाजपा ने अपना पूरा प्रचार अभियान बना दिया कि “यूपी में ई बा”। रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में “सब बा” को गाकर इसी अंदाज में जवाब दिया। अनामिका जैन अंबर ने भी “यूपी में बाबा” गीत को तैयार किया है। जिसको social media प्लेटफार्म पर उन्होंने upload किया है।
अनामिका जैन अंबर ने इसको अपने स्टाइल में बुंदेली में गाया है। इसमें तो उनके एक्सप्रेशन की भी लोग चर्चा कर रहे हैं। ये गीत कितना अपलोड किया गया है उसमें अनामिका जैन अंबर कहती है कि उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के सन्यासी हैं, जिनके मन में काशी तथा मथुरा है। साथ ही साथ यह भी बताया कि लखनऊ में जब से आई योगी सरकार उत्तर प्रदेश की मिटी उदासी।
अरे ये चाचा मुझे आंटी बोल दिए, बहुत गुस्सा आया
लाला लाजपत राय ने कहा था कि ‘मेरे सिर पर लाठी का एक ही प्रहार अंग्रेजी शासन के संदूक में कील साबित होगा,वही हुआ
UP Election 2022 अनामिका जैन अंबर ने यह कहा कि ‘राजमहल को मंदिर कर दो सब जनता को मिले यूपी में बाबा है, यूपी में बाबा’। उन्होंने इस गीत में बुंदेलखंड में आए बदलाव की भी बात कही है। अनामिका जैन अंबर अक्सर ही अपनी कविताओं को खुद ही से गाती हैं तथा मंच पर गीत तथा कविता पढ़ने के अलावा social media पर भी upload करती है।
उनकी गायकी तथा गीतों के प्रशंसक उनकी कविता upload होने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। चुनावी सफर में गीतों का तड़का लगाने में मनोज तिवारी, निरहुआ एवं रवि किशन ने भी गीत जारी किए थे। सारे गीतों में योगी सरकार में किए गए काम को ही बताया गया है। लेकिन बुंदेलखंडी तथा आल्हा की स्टाइल में यह पहला गीत है।