Categories: News

UP Election 2022: छठे चरण के लिए सीएम योगी ने डाला वोट, कहा- मतदान विकास और सुरक्षा के लिए करें

Published by
UP Election 2022

UP Election 2022: यूपी में छठे चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। वोटिंग से पहले ही प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर पहुंचे तथा अपना वोट डाला। इसके साथ ही लोगों से विकास तथा सुरक्षा के लिए वोट करने की भी अपील की।

वोट डालने के बाद जी सीएम ने मीडिया से बात की



UP Election 2022 आपको बता दें कि वोट डालने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए यह कहा कि जनता जनार्दन में काफी उत्साह है। यह आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्य के प्रति भी जागरूक हैं। हालांकि 10 जनपदों के मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80 फ़ीसदी से ज्यादा सीटें जीतेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड बनाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं। 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई सारे काम हुए हैं।

चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में कहाँ चढ़ेगा Modi जी हवाई जहाज भी बेच दिए

BharatPe के सह-संस्थापक Ashneer Grover ने छोड़ी Company, कहा- मजबूर किया गया मुझे

सीएम योगी ने कहा…


UP Election 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी यूपी की हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है। आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में भी साबित होगा। मुख्यमंत्री ने यह कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी तथा बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80 फ़ीसदी से ज्यादा सीटें जीतेंगे। विकास तथा सुरक्षा के लिए वोट करें, भाजपा को वोट दें।



Recent Posts