Categories: राजनीती

UP Election: “लड़की हूं लड़ सकती हूं”- का नारा हिट, चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के टिकट पर आगे आई महिलाएं

Published by

UP Election: कांग्रेस पार्टी ने चुनावी मैदान में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” के नारे के साथ शंखनाद किया है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने UP Election विधानसभा चुनाव के लिए 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यह दावा किया है कि UP Election में चुनाव लड़ने के लिए अब तक 9 हजार आवेदन आ चुके हैं तथा इसमें से 6 हजार महिलाओं के हैं। चूंकि विधानसभा चुनाव के लिए भले ही कांग्रेस सबसे पहले प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी हो लेकिन अब तक सूची नहीं जारी कर पाई है।

चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देने की बात प्रियंका ने कही थी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देने की बात कह कर ही चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया था। अगर ऐसी में यूपी में कांग्रेस का वनवास पूरा होता है तो उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ ‘महिलाओं को खास तवज्जो’ मिलने ही वाली है। यही कारण है कि युवाओं तथा महिलाओं को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने टिकट में आरक्षण की बात कही है।


हालांकि इसी के चलते ही दावेदारी के लिए आवेदन भी लिए थे। पार्टी का यह मानना है कि इसे कार्यकर्ताओं में जोश रहेगा तथा सही में उम्मीदवार ही आगे आएंगे। सिर्फ यही ही नहीं बल्कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भंवर सिंह, वर्षा गायकवाड और सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन करने के लिए ही उम्मीदवार से मुलाकात की तथा उनकी उम्मीदवारी को भी परखा।

अंतिम निर्णय कैसे होगा?

मंगडलवार सभाओं में एक-एक प्रत्याशी से उसकी तैयारियों को पूछा तथा परखा गया। महिलाओं को टिकट देने की घोषणा के बाद से आवेदन के लिए आखिरी तारीख भी बढ़ाई गई है। पार्टी के नियमों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी जिन नामों की सिफारिश करेगी। उसकी एक बुकलेट भी छपे घी तथा अंतिम निर्णय इन्हीं के नामों पर लिया जाएगा।

क्या हुआ कि पुलिस की तैयारी छोड़, गाड़ी धोने को मजबूर है ये लड़की

भारतीय आर्टिस्ट ने तोड़ा अमेरिकी आर्टिस्ट का भ्रम



इस इरादे को लेकर दिया था नारा

UP Election को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने के लिए ही उन्होंने ये नारा देकर अभियान शुरू किया। जिसका प्रतिकूल असर भी देखने को मिला। हालांकि उनका ही दिया हुआ नारा उनकी ही खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है।

UP Election



Recent Posts