UP Chunav 2022: भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, काशी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आज

Published by
UP Chunav 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले ही भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं का वाराणसी में जमावड़ा लगा हुआ है। सियासी संग्राम के अंतिम चरण में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए शुक्रवार को काशी की सड़कों पर उतरे। सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम 2 दिन 4 से 5 मार्च को प्रचार थमने तक प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में ही रहेंगे।

UP Chunav 2022 काशी में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रथ यात्रा 26 घंटे तक यहां घूमेगा।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे….


UP Chunav 2022 दरअसल 4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गोदौलिया से मैदागिन तक रोड शो करेंगे। विश्वनाथ धाम में माथा टेकने के बाद से वह सोनारपुरा होते हुए लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। अगले दिन 5 मार्च को प्रधानमंत्री खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 4 मार्च को वाराणसी के 3 विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और दक्षिणी में रोड शो करेंगे। खान मंत्री मोदी के रोड शो के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है।


UP Chunav 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में शनिवार को खजूरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें भारतीय जनता पार्टी ने सभी भूतों के कार्यकर्ताओं की सहभागिता की कार्य योजना भी बनाई है। इसके बाद से वह मशरूम गंज स्थित लोन में प्रबुद्ध जनों से संवाद भी करेंगे। प्रचार करन से पहले ही वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

ऐसा क्या हुआ की पुरा गांव वोट नहीं डालने जा रहा योगी जी का क्षेत्र

Top-5 Youtubers Of India: भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स, जानिए क्या है नेट वर्थ, कौन सा है चैनल!

जेपी नड्डा ने वाराणसी के दौरे के दौरान काल भैरव का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा



आपको बता दें इससे पहले जेपी नड्डा ने वाराणसी दौरे के दौरान काशी विश्वनाथ के साथ ही काल भैरव के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। नड्डा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मौजूद थे। इसके साथ ही साथ ना डाले वाराणसी में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर भाजपा को जिताने की अपील की है।


Recent Posts