Categories: News

UP Board: आगामी परीक्षायें होंगी इस पैटर्न पर, योगी सरकार ने की घोषणा

Published by
UP Board:

UP Board: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा पैटर्न बदलने वाला है । आगामी सत्र से हाइस्कूल की परीक्षाएं नए पैटर्न पर होंगी वहीं इंटरमीडिएट में यह बदलाव 2025 से किया जाएगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बुधवार को दिए गए प्रजेंटेशन के बाद ये घोषणा हुई । अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष दिये गए प्रस्तुतिकरण में इसके अलावा भी कई निर्णय लिए गए ।

हाइस्कूल में 1 पेपर होगा बहुविकल्पीय, उत्तरों के लिए मिलेगी OMR शीट

UP Board

इसी सत्र यानी 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में यह नियम लागू होगा। अब उत्तर प्रदेश में up बोर्ड की हाइस्कूल की परीक्षा में 1 पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों( Multiple choice questions) के रूप में होगा जिसके उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट पर भरने होंगे। बता दें कि अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में इस प्रणाली का उपयोग किया जाता है। सरकार का यह निर्णय छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु लिया गया है।

इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में यह बदलाव 2025 से लागू होंगे । इसके अलावा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण के बाद यह भी निर्णय लिया गया कि 9 वीं एवं 11 वीं में इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू किया जाएगा। यह निर्णय छात्रों के बहु विकास हेतु लिया गया है ताकि छात्रों को उनके भीतर की प्रतिभा के अनुरूप तराशा जा सके।

अगले 5 वर्षों में हर ब्लॉक में होंगे हाई स्कूल- इंटर कॉलेज

UP Board

बता दें कि जहां सरकार ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की प्रणाली में बदलाव करने का निर्णय लिया है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी ब्लाकों में हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेज खोलने की भी घोषणा की है । गौरतलब है कि up में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां शिक्षण संस्थानों की कमी के चलते बच्चे कई कई किलोमीटर दूर पढ़ने जाते हैं जिससे उन्हें तमाम तरह की असुविधाएं होती हैं । तमाम छात्र संसाधनों की कमी के चलते पढ़ाई बीच मे ही छोड़ देते हैं । सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरेगा ।

विद्यालयों का किया जाएगा मूल्यांकन, दिए जाएंगे सर्टिफिकेट

UP Board

अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष दिए बेसिक,माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के प्रस्तुतिकरण में बताया कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के सुधार हेतु राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी। इसके आधार पर प्रदेश में मौजूद विद्यालयों का मूल्यांकन किया जाएगा और उसी आधार पर सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।

ग्रेजुएशन में लागू होगी ग्रेडिंग प्रणाली

UP Board

बेसिक, माध्यमिक,उच्च शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रस्तुतिकरण की समीक्षा के बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि ग्रेजुएशन के तहत आने वाले कोर्सेज BA, BSC, BCOM में ग्रेडिंग प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक एवं तकनीक से लैस बनाने पर जोर दिया है ।

पहले तुम लोग पत्थर चला रहे थे अब बुलडोजर चल रहा तो क्या हुवा सुदर्शन न्यूज़ की पत्रकार ने जब ये बोला

Akshay Kumar को रातों रात मांगनी पड़ी माफी, शाहरुख, अजय देवगन संग ad में पान मसाला बेचते आये थे नजर

100 दिनों में WI-FI, “पंख” का विकास, E-लाइब्रेरी विकास सहित कई अहम निर्णय लिए गए

UP Board

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक,माध्यमिक ,उच्च शिक्षा एवं खेल विभाग की समीक्षा करते हुए आदेश दिया कि प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों को 100 दिनों के भीतर WI FI युक्त किया जाए। प्रदेश के विद्यालयों को समय के साथ चलायमान रखने के लिए मुख्यमंत्री ने तकनीक पर अधिक बल देते हुए निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों की अपनी वेबसाइट हो,बायो मेट्रिक अटेंडेंस सुविधा हो ताकि आगामी सत्र से विद्यालयों में नवाचार अपनाते हुए सिस्टम को हाई टेक किया जाए।

इसके अलावा छात्रों के करियर काउंसलिंग हेतु पोर्टल पंख का विकास किया जाए । साथ ही E -LIBRARY पोर्टल को भी विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के कौशल के विकास हेतु अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए।

Recent Posts