Twitter Blue Tick: टेस्ला सीईओ और दुनिया के सबसे बड़े धनाढ्य शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदा है । कई महीनों से चली आ रही डील अब जाकर फाइनल हुई है । वहीं मस्क ने ट्विटर का मालिक बनते ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बड़े बदलाव भी करने शुरू कर दिए हैं । जहां पहले खबर थी कि एलन मस्क के हाथों में ट्विटर की कमान आते ही सभी का ब्लू टिक हट जाएगा वहीं अब खबर आ रही है मस्क ट्विटर पर ब्लू टिक जारी रखेंगे लेकिन अब इसके लिए ब्लू टिक होल्डर को हर महीने पैसे खर्च करने होंगे ।
इस पोस्ट में
बीते जुलाई महीने में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा करने के बाद इसकी मस्क एवं ट्विटर के बीच कानूनी प्रक्रिया चल रही थी । डील फाइनल होते ही बीते सप्ताह टेस्ला सीईओ ने ट्विटर खरीदने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी । जैसे कि उम्मीद थी ।मस्क के ट्विटर बॉस बनते ही कम्पनी में नए विचार आने शुरू हो गए हैं ।
जहां एलन मस्क ने आते ही पुराने स्टाफ के कुछ बड़े पदों पर बैठे लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है तो वहीं ट्विटर में बड़े बदलाव करने में भी वह लगे हुए हैं । बता दें कि एलन मस्क ने आते ही कम्पनी के सीईओ पराग अग्रवाल, पॉलिसी चीफ विजय गडडा सहित कई अधिकारियों को कम्पनी से निकाल दिया था ।
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लू टिक बनाये रखने के लिए यूजर को अब पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं । रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर पर ब्लू टिक अब सिर्फ उन्ही लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ले रखा है यानी अब ऐसे यूजर जिनका ट्विटर वेरिफाइड ब्लू टिक अकॉउंट है उन्हें अब प्रतिमाह करीब 19.99 डॉलर( करीब 1653 रुपये) खर्च करने होंगे ।
आ गया है अब पॉकेट AC, बस इतने में पड़ेगा आपको
साउथ अफ्रीका से हार के बाद मिल रहा गजब संयोग, भारत जीत सकता है T20 वर्ल्डकप, ये हैं 4 कारण
ट्विटर ब्लू कम्पनी की सब्सक्रिप्शन बेस्ड पेड सर्विस है जिसमें यूज़र्स को कम्पनी कई तरह के फायदे देती है । ट्विटर ब्लू के तहत यूजर को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है । इसके बाद कम्पनी यूजर को ऐसे कई फायदे देती है जो आम यूज़र्स को नहीं मिलते । बता दें कि सब्सक्रिप्शन बेस्ड ट्विटर ब्लू सर्विस एक्टिवेट करवाने के बाद यूज़र्स को ट्वीट एडिट करने, ट्वीट को Undo करने सहित कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं । इसके लिए यूज़र्स को कम्पनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है । इस आधार पर कहा जा सकता है कि ट्विटर ब्लू टिक अब सिर्फ उन्ही को मिलेगा जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन प्लान ले रखा है ।
Twitter Blue Tick, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जिनका ट्विटर पर पहले से ब्लू टिक है उसके लिए भी कम्पनी ने नियम तय किये हैं । यानी अगर आपका ट्विटर पर ब्लू टिक हैंडल है और आपने कम्पनी का सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं खरीदा है तो आपको 90 दिन का समय दिया जाएगा । यदि आप इस बीच में सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदते हैं तो आपके अकॉउंट में ब्लू टिक बना रहेगा वरना यह हटा दिया जाएगा ।
हालांकि अभी तक कम्पनी ने ये साफ नहीं किया है कि ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन रूल में बदलाव किया जाएगा या नहीं । बता दें कि कम्पनी की पेड सर्विस ट्विटर ब्लू में एडिट ट्वीट का विकल्प दिया जाता है इस फीचर को इसी महीने से अमेरिका और दूसरे देशों में लागू किया गया है जबकि इस सर्विस को भारत में कुछ सेलेक्टेड यूज़र्स को भी मुहैया कराया गया है ।