Trending Video
Trending Video: कुछ साल पहले आमिर खान की फ़िल्म दंगल आयी थी जिसमें एक डायलॉग था जो बड़ा फेमस हुआ। वो डायलाग था- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के! हरियाणवी भाषा के इस डायलॉग को दो महिलाएं हूबहू उतार रही हैं । हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक महिला क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड 350 से सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आयी । वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर कोई न सिर्फ इस वीडियो को देख रहा है बल्कि शेयर भी खूब किया जा रहा है ।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । जहां लोग रील बनाने के लिए कई आईडियाज के साथ वीडियो बनाते हैं तो वहीं रॉयल एनफील्ड का क्रेज भी रील्स बनाने के लिए खूब देखा जाता है । पर ऐसा अक्सर कम ही होता है जब कोई महिला इस भारी भरकम बाइक को सड़कों पर लहराती नजर आती है । हालांकि इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला घाघरा चोली पहनकर रॉयल एनफील्ड 350 को चलाती नजर आ रही है ।
रॉयल एनफील्ड चलाती महिला का अंदाज इस वीडियो में देखते ही बनता है । वायरल वीडियो में एक महिला रॉयल एनफील्ड 350 बाइक राइड कर रही है जबकि दूसरी महिला उसके पीछे बैठी है । दोनों ही काफी खुश नजर आ रही हैं । वायरल वीडियो में दोनों महिलाएं घाघरा चोली में हैं इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान का हो सकता है ।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर sona_omi नाम के यूजर ने शेयर किया है । जहां इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं वहीं 70 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है । बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है । आप भी इसे देख सकते हैं –
दिन-दहाड़े चलती ट्रेन से तेल चुराने का वीडियो हुआ Viral, चोरों ने अपनी जान की भी नहीं की परवाह
कूड़ा बिनने वाली ये औरतें क्या मस्त इंग्लिश बोलती हैं, खुद से सीखी हैं पढ़ना
यह पहली बार नहीं है जब किसी महिला का रॉयल एनफील्ड चलाते वीडियो वायरल हुआ हो । इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं । यह इस बात का भी संकेत है कि महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं और जो काम पुरूष कर सकते हैं महिलाएं भी कर सकती हैं । बात दें कि कुछ महीने पहले जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें एक लड़की दुल्हन के लिबास में रॉयल एनफील्ड चलाती नजर आयी थी ।
दुल्हन के इस दबंग अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था और यूज़र्स ने इसे खूब शेयर किया था । बता दें इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जिस एकाउंट से शेयर किया गया था उसपर इसे 2 लाख 30 हजार से अधिक लाइक्स मिले थे ।