Train Driver: ट्रेन भी बस की तरह कहीं भी रोकी जा सकती है क्या भला?? ऐसा होता तो नहीं है पर एक ड्राइवर ने अलवर की कचौड़ी खाने के लिए ट्रेन को बीच क्रॉसिंग पर ही रोक दिया। इस चिलचिलाती धूप में लोग ट्रेन के गुजरने तथा क्रॉसिंग खुलने का वेट कर रहे थे। कई लोगों को दफ्तर, कुछ को अस्पताल तो कई लोगों को जरूरी काम से जाना था। पर ट्रेन के लोको पायलट को तो कचौड़ी खाना इन सब से कुछ ज्यादा ही जरूरी लगा।
तभी तो वह बीच क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोककर कचौड़ी लेने लगा। इसी दौरान क्रॉसिंग पर मौजूद इस शख्स ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया जो खूब वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट में
Train Driver दरअसल एक ट्रेन के लोको पायलट को अलवर की कचौड़ी इतनी भाग गई कि उसने बिना किसी सिग्नल के ही ट्रेन को बीच रास्ते में रोककर कचौड़ी लेने लगता है। इसके बाद से लोको पायलट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। Video viral होने के बाद से विभिन्न प्रकार के रिएक्शन आ रहे हैं। लोग यह कह रहे हैं कि भारतीय ट्रेन इसलिए लेट होती है क्योंकि लोको पायलट को लोगों की नहीं बल्कि कचौड़ी की अधिक चिंता है।
चूंकि वीडियो वायरल होने के बाद से स्टेशन अधीक्षक समेत पांच लोगों पर गाज गिरी है। साथ ही 5 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। सब कुछ मिलाकर लोको पायलट का कचौड़ी प्रेम पांच लोगों पर भारी पड़ गया है।
क्या हुआ रात में बच्चों के साथ, क्या पुलिस ने लाठीचार्ज किया, Gorakhpur फर्जी कॉलेज मामला
लंबी छुट्टी पाने के लिए महिला ने किया झूठी प्रेग्नेंसी का नाटक, लगाया लिया फेक बेबी बंप
फिलहाल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन रुकती है तथा एक व्यक्ति इंजन के ड्राइवर को कचौड़ी का पैकेट पकड़ाता है। उसके बाद से ट्रेन चल देती हैं। इसी दौरान फाटक बंद होने के चलते ही दोनों ओर लोग ट्रेन की निकलने का इंतजार कर रहे थे। अलवर की कचौड़ी लेने के लिए स्टेशन से पहले फाटक पर ट्रेन के इंजन को रोकने का video viral होने के बाद से स्टेशन अधीक्षक सहित पांच निलंबित हो गए हैं।