Categories: News

वाहन में कम पेट्रोल होने के कारण Traffic Police ने काट दिया चालान, फेसबुक पर पोस्ट किया स्लिप

Traffic Police

Traffic Police: केरल में एक व्यक्ति को हाल ही में एक चालान मिला जिसमें बताया गया कि वह पर्याप्त ईंधन के बिना अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था. केरल ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए ई-चालान की तस्वीर उस व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट की है.

जब भी आप अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर जाते होंगे तो वो सभी जरूरी चीजें अपने पास रखते हैं जिससे कि चालान न कटे. चालान से बचने के लिए लोग ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन कार्ड, हेलमेट, गाड़ी के कागजात सहित सभी चीजें रखते हैं. इसके बावजूद भी एक शख्स का इस कारण से चालान काटा गया, क्योंकि उसने अपनी गाड़ी में कम पेट्रोल डलवा रखा था. जी हां, केरल में एक व्यक्ति को अभी हाल ही में एक चालान मिला जिसमें बताया गया कि वह पर्याप्त ईंधन के बिना ही अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था.

Facebook अकाउंट पर किया पोस्ट

Traffic Police

केरल Traffic Police के द्वारा भेजे गए ई-चालान की तस्वीर उस व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट कर दी है, जिसकी पहचान तुलसी श्याम के रूप में किया गया है.

गाड़ी में तेल कम होने के कारण काटा गया चालान

Traffic Police

Bike Dekho की रिपोर्ट के मुताबिक,  वह व्यक्ति रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल की सवारी कर रहा था और अपने कार्यस्थल की तरफ जा रहा था, जब स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने उसे एकतरफा सड़क पर विपरीत दिशा में सवारी करने के कारण रोका. फिर उसको इस अपराध के लिए 250 रुपये का जुर्माना भी देने के लिए कहा गया, जिसका उसने विधिवत पालन भी किया. श्याम ने बतलाया कि जब वह अपने वर्कप्लेस यानी कार्यस्थल पर पहुंचा, तो उसने ट्रैफिक स्लिप देखी तो उसे अचानक से झटका लगा, क्योंकि उसमे चालान काटने का कारण लिखा था- ‘पैसेंजर्स के साथ पर्याप्त ईंधन के बिना ही गाड़ी चलाना’|

जब बहन डाकू बन गई तो भाई को क्या क्या झेलना पड़ा सुनिए

 लक्ष्य से सिर्फ ‘छह कदम’ पहले खाद कारखाने की मशीनों में लग गया ब्रेक

कई लोगों ने इस मामले में दी अपनी-अपनी राय

Traffic Police

YouTube पर कई स्थानीय समाचार आउटलेट एवं कंटेंट क्रिएटर्स ने इस ट्रैफिक अपराध पर और अधिक प्रकाश डालने के लिए विशेषज्ञों से बात भी की. हालांकि, उन्हें बताया गया कि भारतीय मोटर वाहन अधिनियम या राज्य के कानून में ऐसा किसी भी प्रकार का कोई खंड नहीं है जो किसी को भी कम ईंधन में वाहन चलाने/सवारी करने से रोकता हो. Mashable के मुताबिक, केरल परिवहन कानून में उल्लिखित एकमात्र ईंधन से संबंधित अपराध ये है कि यदि कोई एक कमर्शियल वाहन – जैसे वैन, कार, बस और ऑटो – यात्रियों को गंतव्य तक ले जाने से पहले ही तेल खत्म हो जाए तो चालक को या मालिक वाहन को 250 रुपये तक जुर्माना देना होगा.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts