Top Richest Person in The World: इन दिनों सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। सभी बड़े देश इस वक्त की बढ़ती महंगाई से पार पाने में जुटे हुए हैं। महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है। जिसका असर शेयर बाजारों पर भी पड़ रहा है। शेयर बाजार में गिरावट से दुनिया भर के अरबपतियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में दुनिया के टॉप टेन अमीरों को 55 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी और मुकेश अंबानी भी नुकसान उठाने वालों में शामिल रहे हैं।
इस पोस्ट में
इन आंकड़ों से साबित होता है कि शेयरों में गिरावट का असर अरबपतियों की दौलत पर भी दिख रहा है। भारत में अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी इससे अछूते नहीं हैं। मंगलवार को अडानी ग्रुप के सभी लिस्टेड कंपनियों(Listed companies) के शेयर में भारी बिकवाली देखी गई थी।
अडानी ग्रीन एनर्जी(Adani Green energy) का शेयर 7.87 फ़ीसदी टूट गया। अडानी ट्रांसमिशन(Adani Transmission) का शेयर 7.53 फीसदी और अडानी पावर(Adani Power) का शेयर 4.99 फीसदी गिरा।
अडानी विलमार(Adani Willmar) का शेयर भी 4.99 फीसदी गिरा वही अडानी इंटरप्राइजेज(Adani Enterprises) 4.55 फीसदी और अडानी पोर्ट्स(Adani Ports) 3.36 फीसदी और अडानी टोटल गैस(Adani Total Gas) का शेयर 1.27 फीसदी गिरा।
अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का ही असर है कि गौतम अडानी की दौलत में मंगलवार को 5 अरब से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। अडानी ग्रुप की तरह रिलायंस(Reliance) के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2 फ़ीसदी गिरकर ₹1461 पर बंद हुआ।
ऐसा नहीं है कि सभी अरबपतियों को नुकसान हो रहा है। दुनिया के 50 अरबपतियों की सूची में शामिल कुछ अरबपतियों की दौलत में इजाफा भी देखने को मिला है। वॉलमार्ट(Wallmart) के उत्तराधिकारी वॉल्टन(Walton) के परिवार के सदस्यों की दौलत में इजाफा देखने को मिला है।
जिम वॉल्टन(Zim Walton) की संपत्ति 475 मिलियन डॉलर बढ़कर 68 अरब डॉलर हो गई। रॉयल्टन(Royalton) की संपत्ति 457 मिलियन डालर बढ़कर 67.2 अरब डालर हो गई। एलिस वॉल्टन(Alice Walton) की दौलत 476 मिलियन डॉलर बढ़कर 65.5 अरब डॉलर हो गई। जर्मनी के रिटेल कारोबारी डाइटर स्वार्ट्ज(Dietor Swatrz) की दौलत 902 मिलियन डॉलर बढ़कर 26.5 अरब डॉलर हो गई। एचसीएल(HCL) के फाउंडर शिव नादर(Shiv Nadar) की संपत्ति 383 मिलीयन डॉलर का इजाफा हुआ है। उनकी दौलत 26.4 अरब डॉलर हो गई है।
ये विदेशी पति पत्नी साइकिल से पूरी दुनिया घूम रहे भारत में इनको क्या बुरा लगा, सुनिए..?
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि शेयर बाजार में गिरावट की वजह से सिर्फ छोटे निवेशकों को ही नुकसान नहीं हो रहा है बल्कि इससे बड़े-बड़े अरबपतियों को भी बड़ा झटका लगा है।