Categories: News

Top 7 Fragrant Plants: घर में इन 7 पौधों को लगाने से माहौल रहता है एकदम चकाचक

Published by
Top 7 Fragrant Plants

Top 7 Fragrant Plants: हम सब प्रकृति के एक अंग हैं । जैसा कि आपको पता ही होगा कि इस दुनिया मे सारी चीजें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं । सो किसी एक चीज का प्रभाव दूसरे पर पड़ता ही है । यही बात पौधों और मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है । हमारे आसपास मौजूद ऐसे तमाम पौधे हैं जिनका संपर्क हमारे जीवन मे सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम ला सकता है । कुछ पौधे या पेड़ ऐसे होते हैं जो यदि हमारे आसपास हों तो हमारा मूड एकदम फ्रेश और चकाचक रहता है ,हम ऊर्जावान बने रहते हैं और भीतर शांति बनी रहती है वहीं कुछ पौधे ऐसे भी हैं

जिनका हमारे आसपास होना किसी दुःस्वप्न से कम नहीं होता । ऐसे पौधे नकारात्मक ऊर्जा छोड़ते रहते हैं जिनका असर हम पर पड़ता है और हम कितनी भी कोशिश कर लें मूड सही नहीं रख पाते। मन अशान्त और चिड़चिड़ा बना रहता है और कुछ भी करने का मन नहीं होता। यदि आप भी ऐसी किसी परिस्थिति से जूझ रहे हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए कुछ पौधों के नाम सजेस्ट कर रहे हैं जो यदि आपने अपने घर या कार्यस्थल पर लगा लिए तो माहौल एकदम मस्त और मूड एकदम चकाचक बना रहेगा।

1- एलोवेरा- हवा शुद्ध करने की अचूक दवा

Top 7 Fragrant Plants

एलोवेरा के आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से तो आप परिचित ही होंगे किंतु क्या आप जानते हैं कि इस बहुउद्देश्यीय पौधे का एक और लाभ भी है । जी हाँ एलोवेरा जिस जगह पर लगा होता है वहां की हवा को शुद्ध कर देता है। यह हवा में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को खींच लेता है । ऐसे में आप इस औषधीय गुणों से भरपूर पौधे को घर के बगीचे में ट्राय कर सकते हैं । यह शरीर और त्वचा सम्बन्धी कई बीमारियों में तो काम आता ही है जबकि आसपास के माहौल को भी स्ट्रेस फ्री रखता है ।

2- मोगरा- खुशबू में विश्वास है

Top 7 Fragrant Plants

मोगरे की खुशबू से तो आप परिचित ही होंगे। पूरा माहौल गमका देता है । इसके पौधे को आप गमले में उगा लें और घर की खिड़की या वेंटिलेशन की जगह पर रख दें । इधर हवा चलेगी और उधर मोगरा अपनी खुशबू पूरे घर मे बिखेर देगा, घर का सारा तनाव छूमंतर हो जाएगा।

3- तुलसी- अपने गुणों की वजह से ही पूजा जाता है

Top 7 Fragrant Plants

भारत के ग्रामीण इलाकों में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहां तुलसी का पेड़ न हो । इस पौधे में इतने गुण होते हैं कि हमने इसे पूजनीय बना लिया । यदि आज भारत मे तुलसी की पूजा की जाती है और यह पौराणिक मान्यताओं में दर्ज है तो अपने औषधीय गुणों के कारण ही है । तुलसी की पत्तियां खांसी, जुकाम,बुखार से लेकर कई तरह की बीमारियों को ठीक करने की क्षमता रखती हैं । यह तो रही औषधीय गुणो की बात जबकि तुलसी का पौधा हमें चौबीसों घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध करवाता रहता है । इसे घर मे लगाने से माहौल खुशनुमा और हल्का बना रहता है ।

4- पुदीना- चटनी ही नहीं वातावरण भी लजीज बना देता है

Top 7 Fragrant Plants

पुदीने की चटनी से तो आप वाकिफ ही होंगे । पर क्या आपको पता है कि इसमें एक गुण और भी होता है । खुशबू से भरी इसकी पत्तियों को अदरक और नींबू के साथ उबालकर सोते समय पी लेने से दिन भर की थकान छूमंतर हो जाएगी । सबसे अच्छी चीज ये है कि आपके बगीचे में इस पौधे को बार बार लगाने की जरूरत भी नहीं है । आप एक बार इसे लगा लीजिए और यह बार बार उगता रहेगा ।

5- राखी फूल-खुशबू का राजा

Top 7 Fragrant Plants

इसे आप कृष्ण कमल कहिए या राखी फूल , इसकी खुशबू में कोई अंतर नहीं आता है । आप इसे घर के गमले में या बगीचे में उगाकर रख दें और यह अपनी शानदार खुशबू से पूरे माहौल का तनाव खींच लेगा। यह बैंगनी,लाल, नीले आदि रंगों के होते हैं ।आप किसी भी रंग का कृष्ण कमल लगाइए इसकी खुशबू में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

6- चंपा – नाम जितना ही खूबसूरत और सुगंधित

Top 7 Fragrant Plants

चम्पा का फूल जितना दिखने में खूबसूरत होता है यह महकता भी उतना ही लाजवाब है । यही वजह है कि गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों के बगीचे में यह आसानी से दिख जाता है । पौधा इसका भले ही बड़ा होता है पर खुशबू शानदार होती है ।

भोलेनाथ का खतना?? Gyanvapi Mosque में नया मोड़… शब्दों की जंग, शब्दों की गठजोड़

ऐसा स्कूल जहां Mid Day Meal में मिल रहा पनीर की सब्जी 

7- रात रानी- द फ्लॉवर ऑफ नाईट

Top 7 Fragrant Plants

रात रानी का फूल शाम से लेकर सुबह तक फूलता रहता है । इसका फूल भी चंपा जैसा ही होता है और आप इसे बेल के रूप में भी घर मे फैला सकते हैं । यह खुशबू में शानदार तो होता ही है ऑक्सीजन भी खूब छोड़ता है । इसे लगाने से इसकी खुशबू के द्वारा सकारात्मक ऊर्जा आसपास बनी रहती है ।

Recent Posts