Top 10 GDP Countries: ये हैं दुनिया के टॉप 10 जीडीपी वाले देश, जानिए भारत किस नम्बर पर है

Published by
Top 10 GDP Countries

Top 10 GDP Countries: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) ने हाल ही में दुनिया के तमाम देशों की साल 2022 के अंत तक जीडीपी के संभावित आंकड़े जारी किए हैं । साल 2022 के लिए जारी इस लिस्ट में इस वर्ष बदलाव देखने को मिल रहे हैं । जहां दुनिया भर में अन्य क्षेत्रों के साथ ही जीडीपी(सकल घरेलू उत्पाद) में बदलाव देखने को मिले हैं वहीं आईएमएफ के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका की बादशाहत कायम है । ताजा आंकड़ों में अमेरिका की जीडीपी साल 2022 के अंत तक 2022 लाख करोड़ तक पहुंचने की सम्भावना जताई गई है ।

आईएमएफ द्वारा जारी आंकड़ों में अमेरिका जीडीपी के मामले में दुनिया भर के देशों से कहीं आगे है तो भारत का पड़ोसी देश चीन की जीडीपी में भी उछाल जारी है और वह अमेरिका को टक्कर देता नजर आ रहा है । इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी की गई सूची में साल के अंत तक किस देश की कितनी जीडीपी के आसार लगाए गए हैं । साथ ही ये भी कि दुनिया भर की बेहतर अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के बीच भारत कहाँ ठहरता है ।

आंकड़ों में अमेरिका की बादशाहत कायम, चीन दूसरे नम्बर पर

Top 10 GDP Countries

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा दुनिया के सारे देशों के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी किए जाते हैं । आईएमएफ द्वारा हाल ही में जारी सम्भावित आंकड़ों में जहां अमेरिका को नम्बर वन दिखाया गया है और साल के अंत तक तीसरी दुनिया के इस देश की जीडीपी का अनुमान 2022 लाख करोड़ लगाया गया है वहीं चीन की जीडीपी का अनुमान 1591 लाख करोड़ रुपये लगाया गया है । आंकड़ों से जाहिर है कि तमाम क्षेत्रों के अलावा चीन अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी अमेरिका को टक्कर देता नजर आ रहा है।

यही वजह है कि आईएमएफ ने तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले इस देश की जीडीपी का इस साल के अंत तक 1591 लाख करोड़ का अनुमान लगाया है ।

भारत की यह है स्थिति

Top 10 GDP Countries

Top 10 GDP Countries, वहीं अगर भारत की बात करें तो आईएमएफ ने साल 2022 के अंत तक भारत की जीडीपी का अनुमान 263 लाख करोड़ रुपये लगाया है । आईएमएफ द्वारा जारी किए गए ये आंकड़े इस साल के अंत तक भारत की संभावित जीडीपी को दर्शाते हैं । हालांकि साल के अंत तक ये आंकड़े घट या बढ़ भी सकते हैं । बता दें कि जहां कोरोना महामारी से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है वहीं अब देशों की आर्थिक सेहत धीरे धीरे ही सही लेकिन सुधर रही है । भारत भी उन्ही देशों में शामिल हैं ।

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

NEET के परीक्षा के दौरान छात्राओं से जबरन उतरवाया हिजाब, कहां -“बुर्का उतारो वर्ना कैंची से काट देंगे”

ये हैं टॉप 10 जीडीपी वाले देश; भारत दुनिया मे 6 वें नम्बर पर

Top 10 GDP Countries

आईएमएफ द्वारा जारी की गई सम्भावित जीडीपी वाले देशों की लिस्ट में जहां अमेरिका ने टॉप किया है वहीं दूसरे पायदान पर पड़ोसी मुल्क चीन है । लिस्ट में 391 लाख करोड़ सम्भावित जीडीपी के साथ जापान तीसरे नम्बर पर है तो जर्मनी 343 लाख करोड़ रुपये के साथ चौथे नम्बर पर काबिज है । बात करें पांचवे नम्बर की तो इसमें यूके(यूनाइटेड किंगडम) ने 271 लाख करोड़ के साथ बाजी मारी है जबकि भारत 263 लाख करोड़ रुपये के साथ लिस्ट में छठवें नम्बर पर विराजमान है ।

Top 10 GDP Countries, आईएमएफ की सूची में सातवें नम्बर पर फ्रांस 231 लाख करोड़ तो कनाडा 175 लाख करोड़ के साथ आठवें नम्बर पर स्थित है । इटली 167 लाख करोड़ के साथ 9 वें नम्बर पर तो यूक्रेन के साथ युध्दरत रूस के जीडीपी के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं और दुनिया की महाशक्तियों में शामिल इस देश की जीडीपी को साल 2022 के अंत तक सिर्फ 143 लाख करोड़ आंका गया है । माना जा रहा है कि पिछले कई महीनों से युध्दरत रूस की जीडीपी में गिरावट यूक्रेन के साथ युद्ध के चलते दर्ज की गई है ।

Recent Posts