Categories: राजनिति

Teleprompter क्या है : आखिर क्या है सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहा टेलीप्रॉम्प्टर?, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हैशटैग pappu और TelepromterPM

Published by

पिछले तीन चार दिनों से सोशल मीडिया पर Teleprompter का ट्रेंड कर रहा है। इस शब्द को सुनने के बाद सभी के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों चर्चा में है और ये होता क्या है ये टेलीप्रॉम्प्टर।

तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर एक बातवैसे अगर हम सोशल मीडिया पर नजर करते हैं आज कर एक शब्द का ही जिक्र हर तरफ हो रहा है और वो टेलीप्रॉम्प्टर। टेलीप्रॉम्पर (Teleprompter) को लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई चर्चा हो रही है और यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस टेक्नोलॉजी के बारे में ट्वीट किया है।

इसके बाद कई युजर्स भी इसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं, और लोगों ने गूगल पर यह सर्च करना शुरू कर दिया है कि आखिर ये टेलीप्रॉम्पटर क्या होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों सोशल मीडिया पर टेलीप्रॉम्प्टर ट्रेंड हो रहा है और टेलीप्रॉम्पटर होता क्या है ?

पीएम मोदी को अपना संबोधन बीच में रोक देना पड़ा

दरअसल, सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस समिट में हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था। इस दौरान किसी टेक्निकल इश्यू के कारण से पीएम मोदी को अपना संबोधन बीच में रोक देना पड़ा था।

इस घटना के बाद ही यह चर्चा हो रही है कि टेलीप्रॉम्प्टर में हुई प्रोब्लेम्स के कारण ही भाषण को बीच में रोक दिया गया था। अब इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर युजर्स टेलीप्रॉम्प्टर को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और कोंग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने भी इसी संदर्भ में ट्वीट किया है।

क्या है Teleprompter?

टेलीप्रॉम्प्टर को प्रॉम्प्टर या ऑटोक्यू भी कहा जाता है। यह एक तरह कि डिवाइस होती है, जिसके जरिए हम कुछ पढ़ सकते है। जिस प्रकार हम कुछ लिखा हुआ किसी पेज या किताब में पढ़ते हैं, वैसे ही टेलीप्रॉम्प्टर में हम वो डिटेल एक स्क्रीन के जरिए पढ़ते है। जैसे की कोई टीवी, लैपटॉप की स्क्रीन है और उसपर कुछ लिखा हुआ होता है और हम उसे पढ़ते हैं। एक तरीके से तो यह एक डिजिटल स्क्रीन ही होती है, जिसे पर कुछ लिखा हुआ दिखता है, जिसे यूजर देखकर पढ़ता है।

आसान भाषा में कहें तो अगर किसी भी व्यक्ति को कोई चीज पढ़नी होती है तो वो पेपर, फोन, लैपटॉप में नहीं देखता और एक अलग सी स्क्रीन पर देखकर पढ़ता है और इसे ही टेलीप्रॉम्प्टर कहा जाता हैं। अगर इसे उदाहरण से समझते तो जब आप टीवी देखते हैं तो आपने देखा होगा कि न्यूज रीडर सामने नजर करके ही न्यूज पढ़ते हैं और वो किसी पेपर या लैपटॉप की मदद नहीं लेते हैं। हम में से अक्सर लोग समझते हैं कि उन्हें सबकुछ याद होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल ही नहीं है।

दरअसल वो कैमरे के नीचे लगे टेलीप्रॉम्प्टर के जरिए ही न्यूज पढ़ते हैं। टेलीप्रॉम्प्टर में एक किताब के पन्नों की तरह न्यूज लिखी हुई दिखती है और वो उसे पढ़ते रहते हैं।

इसके अलावा कई बार हम न्यूज रीडर के हाथ में एक रिमोट भी देखते हैं, जिसके जरिए वो उसे टेलीप्रॉम्प्टर की स्क्रीन को एडजस्ट करते हैं कि टेक्स्ट कितनी स्पीड से ऊपर नीचे होना चाहिए। मार्केट में कई तरह के टेलीप्रॉम्प्टर मिलते हैं, जिसमें हाथ के रिमोट से लेकर पांव से ऑपरेट होने के कई ऑप्शन अवेलेबल होते हैं‌।

इसलिए ही टेलीप्रॉम्प्टर एक स्क्रीन पर टेक्स्ट को पढ़ने के काम आता है, जिसका इस्तेमाल न्यूज चैनल, स्पीच, डॉयलॉग आदि पढ़ने में होता है। अक्सर नेता भी अपनी स्पीच देने के लिए इसका ही इस्तेमाल करते हैं और लोगों को लगता है कि नेताजी तो बिना देखे ही पढ़ रहे हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल ही नहीं होता है।

भाजपा समर्थक- बीजेपी है तो हिन्दू हैं, सपा समर्थक- हिन्दू मुस्लिम सबको बेच देगी भाजपा-वीडियो देखिए

EVM Machine Price:क्या आप जानते हैं कितने रुपये की आती है EVM ?, कितना पैसा खर्च करता है चुनाव आयोग

आखिर कैसे काम करता है ये Teleprompter?

टेलीप्रॉम्पटर एलसीडी की तरह ही होता है और उसमें एक रिफ्लेक्शन के जरिए से टेक्स्ट दिखाया जाता है। कुछ Teleprompter में टेक्नोलॉजी के कारण डायरेक्ट स्क्रीन पर ही टेक्स्ट दिखने लगता है, जैसे फोन में दिखता है और उसे हम पढ़ सकते है

पीएम के Teleprompter में क्या खास है?


अगर पीएम या फिर अन्य हस्तियों के टेलीप्रॉम्पटर की बात करें तो यह कुछ अलग तरह के होते हैं। कई बार आपने पीएम को मंच पर
स्पीच देते हुए देखा होगा और सामने दो कांच लगे हुए होते हैं, जो टेलीप्रॉम्पटर ही होते हैं। पीएम इन Teleprompter के जरिए ही अपनी स्पीच पढ़ते हैं और अपनी बात जनता के सामने रखते हैं।


पीएम को जो बोलना होता है इन स्क्रीन में उसका टेक्स्ट चलता ही रहता है यानी स्पीच चलता ही रहता है और वो इसे देखकर अपनी बात रखते हैं। इससे वो जनता और कैमरे से आई कॉन्टेक्ट भी बनाए रखते हैं और अपनी बात भी बोलते हैं। अगर वो कागज में देखकर पढ़ेंगे तो वो श्रोताओं से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे, इसलिए टेलीप्रॉम्पटर के जरिए ही स्पीच देते हैं।

खास टेक्नॉलॉजी से बना होता है टTeleprompter

टेलीप्रॉम्पटर एक खास टेक्नॉलॉजी से बना होता है, जो बिल्कुल ही कांच जैसा होता है। दूसरी तरफ से देखने वाले लोगों को यह कांच ही लगता है, लेकिन जिस तरफ से पीएम मोदी इसे पढ़ते हैं, उन्हें टेक्स्ट नजर आता है। इस तरह के टेलीप्रॉम्पटर को Conference Teleprompter कहा जाता है। इसमें LCD मॉनिटर नीचे होता है, जिसका फोकस ऊपर की तरफ रहता है। प्रजेंटर के आस-पास लगे ग्लास को इस तरह से अलाइन किया जाता है कि LCD मॉनिटर पर चल रहा टेस्क्ट उन पर रिफ्लेक्ट हो।

पीएम के टेलीप्रॉम्प्टर में गड़बड़ी के बाद मीम्स वायरल

प्रधानमंत्री मोदी की हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है और रणबीर कपूर की फिल्म का एक गाना लिखा गया है। ऐसे कई ट्वीट युजर्स ने सोशल मिडिया पर किए हैं।

मैंने टेलीप्रॉमर तार हटा दिया।

असली पप्पू

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की वह स्थिति जब Teleprompter नहीं था

Recent Posts