Categories: Success Story

Anand Mahindra: चाय बेचने वाला शख्स ऐसे बन गया अधिकारी, Mahindra का Reaction हुआ वायरल

Published by

Anand Mahindra: आनंद social media पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में महिंद्रा ने एक  Motivational Story पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.  महिंद्रा का reaction social media पर खूब वायरल हो रहा है. 

Anand Mahindra ट्विटर पर

Anand Mahindra के Twitter और reply अक्सर सोशल मीडिया पर users का दिल जीतने में सफल हो जाते हैं. एक बार फिर आनंद का जवाब आपका दिल खुश कर देगा. Actually में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स ने अपने पिता की inspire करने वाली कहानी   share की और अपने पिता के सफर के बारे में भी बताया. इस शख्स के पिता ने एक चाय बेचने  वाले से एक  उच्च अधिकारी (Officer) बनने  तक का सफर तय किया. इस पर महिंद्रा के द्वारा दिया गया रिएक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Anand Mahindra

इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने जीवन की शुरुआत काफी छोटे स्तर से की. और धीरे-धीरे अपने मेहनत लगन,  और परिश्रम से वह आसमान को छूने लगे. इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई काफी माली हालत में की.  शुरुआत में रिक्शा चलाए, सब्जी बेचे, चाय बेचे, और आगे चलकर यह बड़े बिजनेसमैन ,अधिकारी, और प्रधानमंत्री तक के पद तक पहुंचे. आज हम भी ऐसे ही शख्स के बारे में बात कर रहे हैं जो चाय बेचते हुए अपने कठिन परिश्रम और मेहनत से आगे चलकर बना  अधिकारी.

चाय बेचते हुए बना अधिकारी

Anand Mahindra

सुंदर शेट्टी (Sunder Shetty) ने अपनी कहानी में  बताया कि 1965 में उसके पिता Mahindra कैंटीन के कारखाने में चाय बेचा  का काम करते थे. शेट्टी के पिता काफी बुद्धिमान थे ,और यह बुद्धिमता उनके बातचीत और व्यवहार में झलकती थी. कंपनी ने शेट्टी के पिता की बुद्धिमता को  को देखते हुए उन्हें वेल्डिंग section में नौकरी का ऑफर (Job Offer) दे दिया. पहले आप सुंदर शेट्टी के द्वारा किए गए वायरल ट्वीट के बारे में पढ़िए…

Anand Mahindra

patna की graduate चाय वाली के बाद अब गोरखपुर में एक Graduate चाय वाली

Original से भी बेहतरीन है आमिर खान की Laal Singh Chaddha, हर हिन्दुस्तानी को देखनी चाहिए ये फिल्म

Anand Mahindra का रिएक्शन हुआ वायरल

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सुंदर को काफी late से जवाब देने के लिए काफी खेद जताया. महिंद्रा ने आगे कहा कि  इस शख्स के पिता जैसी कहानियां उन्हें काम करते रहने के लिए  ज्यादा मोटिवेट (Motivate) करती रहती हैं. उनकी वजह से लोग काफी मोटिवेट होकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर होते हैं .पहले आप भी social media पर वायरल हो रहे आनंद महिंद्रा के reaction  को जरूर पढ़ें..

social media platform Twitter पर शख्स के पिता की कहानी और Anand Mahindra का दिल जीत लेने वाला अंदाज (Style) लोगों को काफी  प्रभावित कर रहा है. इतना ही नहीं महिंद्रा के ऐसे स्वभाव के लिए कईSocial Media Users उनकी तारीफ करते नजर आए.

Anand Mahindra

Recent Posts