Tallest Women in India: लम्बाई का बढ़ना आनुवंशिक होता है । कई बार जरूरत से अधिक लम्बा होना कई परेशानियों को पैदा करता है तो वहीं यदि इसका सही उपयोग कर लिया जाए तो लाइफ बन जाती है । मूलरूप से कानपुर की रहने वाली पूनम चतुर्वेदी आज बास्केटबॉल क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है । करीब 7 फुट की असाधारण लम्बाई लिए पूनम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं । इसी लम्बाई ने उन्हें नेम और फेम दोनों दिलाया हालांकि इसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है और सही नाप के कपड़े, बिस्तर,जूते/चप्पल सहित कई मुश्किलों से दो चार होना पड़ता है ।
इस पोस्ट में
पूनम अपने घर मे सबसे लंबी हैं । मूलरूप से कानपुर की रहने वाली पूनम चतुर्वेदी कुछ दिनों तक यूपी के लिए खेलने के बाद अब छतीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम से खेलती हैं । पूनम की लम्बाई बचपन से ही बढ़नी शुरू हो गयी थी और 13 साल की उम्र में ही वह अपने पिता से लम्बी हो गयी थीं । पूनम के पिता एक पुलिस कांस्टेबल हैं। बता दें कि पूनम का पूरा परिवार ही लम्बा है और उनके भाई की भी लम्बाई 6 फुट 4 इंच है ।
पूनम की लंबाई को देखते हुए उनके पिता के एक दोस्त ने पूनम को बास्केटबॉल खिलाने के सुझाव दिया था जिसके बाद उनके पिता ने पूनम को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम लेकर गए थे । इसके बाद पूनम का चयन बास्केटबॉल टीम में हो गया था। पूनम यूपी की तरफ से 2 साल तक खेलती रहीं ।
2010 में पूनम उत्तर प्रदेश की बास्केटबॉल टीम के साथ एक टूर्नामेंट खेलने छतीसगढ़ आईं थीं यहां पर कुछ अधिकारियों ने उनकी लम्बाई देखी और उन्हें भिलाई में प्रशिक्षण लेने को कहा । पूनम बताती हैं कि जब वह 2010 में राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में यूथ नेशनल खेलने गई तो राजेश पटेल सर ने उनकी हाइट पर ध्यान दिया और उन्हें बुलाया. इसके बाद उन्होंने पिता से बात की और 2011 तक वह छतीसगढ़ टीम में आ गईं थीं । 2011 से ही वह भिलाई में प्रशिक्षण ले रही हैं । अब पूनम छतीसगढ़ की टीम से खेलती हैं और उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य को कई मेडल जितवाये हैं ।
बाबा के पास हाथ नहीं है पर हौसले बहुत बड़े है
शर्लिन चोपड़ा ने Bigg Boss 16 के मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस, लोगों ने कहां पब्लिसिटी स्टंट
एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल प्लेयर पूनम की लंबाई ही वह खासियत है जिससे वह इस खेल में विरोधी टीम पर भारी पड़ती हैं और अपनी लम्बाई का उपयोग करते हुए टीम को जीत दिलाती हैं । उन्होंने छतीसगढ़ को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिलवाए हैं । जिसके बाद छतीसगढ़ सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है । 2018 में छतीसगढ़ सरकार ने पूनम को सहायक ग्रेड 3 की नौकरी का तोहफा दिया ।
Tallest Women in India पूनम को 2013 में पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है ज्जिस्की वजह से उनकी लम्बाई बढ़ रही है । हालांकि पूनम ट्यूमर का ऑपरेशन नहीं कराना चाहतीं बल्कि इसे आयुर्वेदिक दवाओं से कंट्रोल करना चाहती हैं । बता दें कि अपनी असामान्य लम्बाई के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है । उनकी फिटिंग के कपड़े नहीं मिलते तो वहीं दरवाजे से सिर टकराना, बिस्तर छोटा पड़ना आदि दिक्कतें होती हैं ।
पूनम बताती हैं कि उन्हें विदेशी लीग से भी खेलने के प्रस्ताव आये लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वहां उन्हें शाकाहारी भोजन नहीं मिलेगा और मांसाहार करना पड़ेगा इसीलिए उन्होंने विदेश जाने से इंकार कर दिया ।