Categories: News

Tallest Shiva Temple: दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, नार्वे के राजनयिक ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- इनक्रेडिबल इंडिया

Published by
Tallest Shiva Temple

Tallest Shiva Temple: इनक्रेडिबल इंडिया… भारत और उसकी प्राचीन विरासत को देखकर अक्सर ही लोगों के मुंह से ये शब्द सुनने को मिलते हैं । आखिर हो भी क्यों न भारत के गौरवशाली अतीत में न जाने कितने ही आश्चर्य छिपे हुए हैं जिनके बारे में हम कम ही जानते हैं । वहीं जब कोई अन्य व्यक्ति भारत में स्थित किसी मंदिर, ऐतिहासिक स्थल की बात करता है तो हमें अनायास ही अपनी सांस्कृतिक विरासत की याद आ जाती है और हम गर्व से भर उठते हैं ।

कुछ ऐसा ही हुआ जब नार्वे के डिप्लोमेट ने ट्विटर पर दुनिया के सबसे ऊंचे मन्दिर का 360 डिग्री व्यू का वीडियो शेयर किया । बताया जाता है कि उत्तराखंड की ऊंची और बर्फ से ढकी चोटियों में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर 5000 साल पुराना है ।

उत्तराखंड में स्थित 5 हजार साल पुराना है मन्दिर

Tallest Shiva Temple

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भगवान शिव का एक मंदिर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मंदिर उत्तराखंड की बर्फ से ढकी चोटियों पर बना हुआ है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है । पहाड़ों पर बेहद ऊंचाई में बने इस मंदिर को 5000 साल पुराना बताया जा रहा है साथ ही इसकी आर्किटेक्चरल बनावट की भी लोग तारीफ कर रहे हैं क्योंकि कितने ही तूफानों, हिमस्खलन और प्राकृतिक आपदाओं को सह कर भी यह मंदिर सुरक्षित है । लोग इसे भगवान तुंगनाथ का मंदिर कह रहे हैं ।

नार्वेजियन डिप्लोमेट ने शेयर किया वीडियो

Tallest Shiva Temple

नार्वे के राजनयिक और अक्सर ट्विटर पर भारत की प्राचीन धरोहरों को शेयर करने वाले एरिक सोलहम ने भगवान शिव के इस प्राचीन मन्दिर का वीडियो शेयर किया है । वीडियो को कैप्शन देते हुए हुए एरिक ने लिखा है “इनक्रेडिबल इंडिया ! दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि उत्तराखंड स्थित यह मंदिर 5 हजार साल पुराना माना जाता है।

Tallest Shiva Temple

नार्वेजियन राजदूत द्वारा शेयर किए गए भगवान शिव के इस प्राचीन मंदिर के वीडियो को अब तक करीब 779 हजार लोगों ने देखा है जबकि इस ट्वीट को 56 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं ।

यूज़र्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Tallest Shiva Temple

एक पैर से विकलांग पर हौसला ऐसा की खुद की पढ़ाई के लिए घर-घर काम करके कमाती हैं

Flipkart पर फूटा लोगों का गुस्सा, कम्पनी की तुलना नापतौल से की, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ये हैशटैग

चारों ओर बर्फ से आच्छादित और पहाड़ों के बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित भगवान शिव के इस मंदिर को नॉर्वे के डिप्लोमेट एरिक द्वारा शेयर किए जाने के बाद तमाम यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । जहां कई यूज़र्स ने एरिक सेल्हम द्वारा भारतीय धरोहरों को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए आभार जताया तो कई यूज़र्स ने भगवान भोलेनाथ के इस अति प्राचीन मंदिर की विशेषताएं भी बतायीं । जहां एक यूजर ने इस प्राचीन मंदिर को पंच केदार में से चतुर्थ केदार तुंगनाथ मन्दिर बताते हुए इसे सबसे प्राचीन मंदिर कहा ।

Tallest Shiva Temple
Tallest Shiva Temple

दुनिया का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है तुंगनाथ

Tallest Shiva Temple

उत्तराखंड के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में तुंगनाथ पर्वत पर स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है । इस मंदिर को 5000 साल पुराना माना जाता है । हिमालय के प्राकृतिक छटाओं के बीच बने इस मंदिर में तमाम श्रद्धालु दर्शन करने प्रतिवर्ष आते हैं । चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह मंदिर महत्वपूर्ण है ।

बता दें कि तुंगनाथ मन्दिर दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर के रूप में विख्यात है । इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 3680 मीटर है । सबसे प्राचीन मंदिर के बारे में माना जाता है कि यह 1 हजार साल पुराना मन्दिर है । बता दें कि इस मंदिर में भगवान शिव की पंचकेदार के रूप में पूजा की होती है ।

Recent Posts