Summer Tips: हाय गर्मी, लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों को डराने के साथ-साथ ही बेहाल कर दिया है, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सूरज की तेज धूप और लू वाली गर्म हवाओं के साथ तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री देखने को मिल रहा है। बढ़ रहे तापमान ने राहगीरों और छोटे कारोबारियों की दिक्कतों को तो बढ़ाया ही है, इसके साथ ही बिजली, पानी की समस्या को भी गहराया है। समय से पहले गर्मी बढ़ने से लोगों को स्वच्छ पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये हाल सिर्फ शहर का ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों का भी है।
इस पोस्ट में
पिछले कई दिनो से सक्रिय पश्चिम विक्षोम भी बारिश नहीं करा पाया, लेकिन न्युनतम तापमान जरूर बढ़ा गया। 20 साल में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि अप्रैल में जून की गर्मी पड़ी हो। जिसके चलते आम जनमान का जीव बहुत ही प्रभावित हो रहा है। दोपहर चढ़ते ही बाजारों और रोड में सन्नाटा फैल जाता है। जिस कारण व्यापारियों में चेहरे भी मायूस दिख रहे हैं। वहीं गर्म हवाओं ने लू का अहसास करवा दिया है।मौसम विभाग की तरफ से 17 अप्रैल तक मौसम मौसम मे बदलाव की बात कही गई है।
वहीं आप को बता दें… 13 अप्रैल 2022 को बादल आए तो लेकिन छुटपुट बुंदाबांदी करके चले गए। जिसकी बजह से तापमान और भी ज्यादा गर्म हो गया।
लगातार झुलसा देने वाली गर्मी के साथ-साथ डायरिया का भी प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। वहीं बच्चों में डायरिया के बाद निमोनिया के लक्षण देखने को मिल रहें हैं। बीतों दिनों में डायरिया से कानपुर में 2 मरिजों की मौत हो गई। कुछ ऐसा हाल जानवरों का भी देखने को मिल रहा है। डाक्टरों का कहना है की बढती ग्रमी की वजह से शरीर में पानी की भारी कमी हो जाती है और शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है।
जिससे शरीर में पानी और नमक की कमी हो जाती है इतना ही इस दौरान हमें बासी खाना खाने से भी दूरी बनाकर रखनी है। दरअसल रखा हुआ खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग हो रही है, जिसके कारण लगातार मरिजों की संख्या बढती जा रही है।
Summer Tips, तपती गर्मी और चढते पारे के बीच यूपी में बिजली संकट गहराने लगा है। बिजली की बढती मांग और कोयले की भारी किल्लत के कारण बिजली कटौती के फेरे बढ गए हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार गर्मी शुरू होने से पहले ही देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार इस बार 9 साल के सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल कोरोना लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौट रही औद्योगिक गतिविधियों, फैक्टरियों और उद्योगों में बिजली खपत बढी है। वही जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है बिजली की मांग भी बढती जा रही है, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में बिजली की कटैती भी बढती जा रही है.
जुगाड वाला पुल देखिए, इतना खतरनाक है ये पुल की कई लोग जो चुके हैं शिकार
Summer Tips, आकंड़ों के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में 1.4 प्रतिशत मांग बढने से बिजली संकट सता रहा है। बिजली उत्पादन संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति वित्त वर्ष 2021-22 में 24.5 प्रतिशत बढ़कर 6,776.7 लाख टन हो गई। वहीं दूसरी ओर यूपी में 21 से 22 हजार मेगावाट बिजली की मांग है जबकी सिर्फ 19 से 20 हजार मेगावाट बिजली ही मुहैया हो पा रही है. राज्य की इकाइयां सिर्फ 4587 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर पा रही हैं. 7703 मेगावाट आपूर्ती केद्रं सरकार कर रही है।
Summer Tips, भारत में बिजली संकट की आहट बेहद नजदीक आती जा रही है। कोयले की कमी के कारण 12 राज्यों ने बिजली कटौती शुरू कर दी है। वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयले की कमी होने के अलग कारण बताए हैं।