Success Story: अगर टैलेंट हो तो उम्र मायने नहीं रखती। इसी बात को सही साबित करते हुए आज हम जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसकी स्टोरी किसी को भी मोटिवेट कर देगी । क्या आपने कभी सोचा है कि 13 साल की उम्र का कोई बच्चा 100 करोड़ टर्नओवर वाली कम्पनी खड़ी कर देगा ! अमूमन 13 साल की उम्र के बच्चे पढ़ते और गली में क्रिकेट खेलते नजर आते हैं लेकिन हम जिस बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं उसकी कहानी अपने आप मे अनूठी तो है ही साथ ही प्रेरणादायक भी है ।
इस पोस्ट में
मुंबई में जन्में 13 वर्षीय तिलक मेहता आज एक बड़ी कम्पनी के मालिक हैं । इस कम्पनी को तिलक ने अपनी मेहनत से खड़ा किया है और आज उनकी कम्पनी का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रुपये का है । यही नहीं तिलक आज अपनी कम्पनी में 200 लोगों को जॉब भी दे रहे हैं ।
13 वर्षीय तिलक को अपने बिजनेस का आईडिया अपने ही घर से मिला । तिलक अक्सर अपने पिता को शाम को थककर आता हुआ देखते थे । ऐसे में तिलक को अपनी पढ़ाई में जरूरी स्टेशनरी या किताबें मंगवाना होता था । चूंकि उनके पिता दिनभर के काम से थककर घर लौटते थे इसलिए वह पिता से बाहर चलकर किताबें, पेन या पेंसिल खरीदने के लिए कह भी नहीं पाते थे । ऐसे में तिलक को महसूस हुआ कि उन्ही के जैसे और भी बहुत से लोग होंगे जो इस तरह की परेशानी झेलते होंगे । इसी बात से 13 साल के तिलक को बिजनेस का आईडिया मिल गया ।
पिता की थकान से प्रेरणा लेकर तिलक ने इस आईडिया को एक बिजनेस का रूप दिया और खुद की कोरियर सर्विस शुरू कर दी जिसका नाम उन्होंने पेपर्स एंड पार्सल्स रखा । उनके बिजनेस आईडिया को बढ़ावा दिया उनके पिता विशाल मेहता ने । तिलक के पिता विशाल ने बेटे को प्रोत्साहित करते हुए तिलक की मुलाकात बैंक अधिकारी घनश्याम पारेख से करवाई । बैंक में जॉब कर रहे घनश्याम को तिलक का बिजनेस आईडिया भा गया और उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर तिलक के साथ बिजनेस शुरू कर दिया । बता दें कि तिलक ने अपनी कम्पनी का सीईओ घनश्याम पारेख को बनाया ।
#Ragini_Vishwakarma, ढोलक बजा कर भीख मांगती थीं आज हैं सुपर स्टार, खेसारी लाल यादव इनका गाना गाते है
एशिया का सबसे प्राचीन शहर है Varanasi, आइए जानते हैं इस शहर के बारे में
मुंबई के रहने वाले 13 वर्षीय तिलक मेहता की कम्पनी पेपर एंड पार्सल्स एक कोरियर आधारित कम्पनी है । शुरुआत में तिलक की कम्पनी ने स्थानीय तौर पर छोटे छोटे ऑर्डर लिए जिनमें बुटीक और स्टेशनरी शॉप वालों के ऑर्डर थे । इसके लिए तिलक ने मुंबई के डिब्बेवालों की मदद से ऑर्डर भिजवाए । जब लोगों का अच्छा रिस्पांस मिलने लगा तो तिलक ने अपने बिजनेस को बढ़ाया।
तिलक की कम्पनी आज न सिर्फ फेमस है बल्कि नित नई ऊंचाइयां भी छू रही हैं । बता दें कि 13 वर्षीय तिलक आज एक बिजनेस आइकॉन हैं । तिलक अपनी कम्पनी को जहां 100 करोड़ के टर्नओवर तक पहुंचा चुके हैं और 200 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं वहीं अब उनका लक्ष्य कम्पनी का टर्नओवर 200 करोड़ तक ले जाना भी है ।