Categories: News

Bhagalpur में खेत में उगा अजीबोगरीब गोभी, लोग नागदेवता समझकर करने लगे पूजा

Published by
Bhagalpur

Bhagalpur: हिंदुस्तान सदियों से धार्मिक क्रियाकलापों का देश रहा है । यहां आज भी लोग भावनाओं के तल पर जीते हैं । तो वहीं कुछ ऐसी प्राकृतिक घटनाएं भी हो जाती हैं जिन्हें लोग भावनाओं के वशीभूत होकर उसे चमत्कार मानने लगते हैं और उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर देते हैं । कुछ ऐसा ही मामला भागलपुर जिले में सामने आया है जहां के एक खेत में उगा अजीबोगरीब गोभी देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया ।

यह अजीबोगरीब गोभी देखने में किसी सांप की आकृति जैसा लग रहा था जिससे स्थानीय लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार मानकर पूजा करने लगे और चढ़ावा चढ़ाने लगे । भागलपुर की यह घटना चर्चा में बनी हुई है ।

गोभी दिखने में है सांप जैसा

Bhagalpur

Bhagalpur के घोघा स्थित छोटी आलपुरा निवासी प्रेम यादव के खेत में उगी गोभी लगातार चर्चा में बनी हुई है । इस गोभी की खासियत ये है कि इसकी आकृति आम गोभी जैसी नहीं है बल्कि यह सामान्य गोभी से बिल्कुल ही अलग है । बता दें कि घोघा निवासी किसान प्रेम यादव के खेत मे उगी इस गोभी की आकृति किसी सांप जैसी है । इस गोभी को देखकर ऐसा लगता है जैसे गोभी की जगह कोई 3 फुट का सांप गोभी की आकृति का हो । इस सर्पिलाकार गोभी का एक सिरा सांप के सिर जैसा भी दिखता है ।

ये बच्चा तांगा चला कर घर चलता है, मै भी हो गई तांगे पे सवार

भारतीय सेना के POK वापस लेने के बयान पर आया पाक आर्मी का रिएक्शन, कही ये बात

लोग दैवीय चमत्कार मानकर करने लगे पूजा

Bhagalpur

Bhagalpur के घोघा के रहने वाले किसान प्रेम यादव ने अपने खेतों में करीब 250 गोभी के पौधे लगाए हैं । इन्ही पौधों में से जहां बाकी पौधे सामान्य हैं तो एक पौधे में उगी गोभी सर्पिलाकार है । जब किसान ने खेत पर इस गोभी को देखा तो उसने इस बात को अन्य लोगों को बताया । लोगों ने इस अजीबोगरीब गोभी को देखकर इसे दैवीय चमत्कार मानने लगे और इसकी पूजा करने लगे ।

जल्दी ही यह बात गांव के अन्य लोगों में भी फैल गयी और लोग खेत मे इस गोभी को देखने आने लगे । बता दें कि इस सांप की आकृति जैसी दिखने वाली गोभी को देखने दूर दूर से लोग आने लगे और पूजा करने,चढ़ावा चढ़ाने लगे । लोगों ने आकृति को चंदन लगाया,पूजा की और पैसे भी चढ़ाए।

गोभी के सर्पिलाकार होने की वजह आयी सामने

जब गांव के अलावा आसपास के अन्य गांवों में इस अजीबोगरीब गोभी की चर्चा फैली तो लोग दूर दूर से इस गोभी को देखने आने लगे । यही नहीं इस गोभी की चर्चा कृषि वैज्ञानिकों तक भी पहुंच गई । वहीं अब गोभी की सर्पिलाकार आकृति को लेकर सच्चाई सामने आ गयी है । विशेषज्ञों के अनुसार गोभी की यह आकृति किसी दैवीय चमत्कार से नहीं बल्कि रासायनिक दुष्प्रभाव के चलते है । कुछ लोगों का मानना है कि पौधे में रासायनिक क्रिया ठीक से नहीं हुई जिससे पौधे में सामान्य रूप से गोभी नहीं हुई ।

लोगों का मानना है कि ऐसा किसी चमत्कार से नहीं बल्कि रासायनिक दुष्प्रभाव की वजह से गोभी की ऐसी आकृति है । बता दें कि जब से यह खबर फैली है लोग इस गोभी को देखने आ रहे हैं और पूजा कर रहे हैं ।

Recent Posts