State Education Budget: राज्य शिक्षा बजट में रहती है केंद्र सरकार की भागीदारी जानिए रिपोर्ट

Published by
State Education Budget

State Education Budget: जब कोई भी राज्य अपना वित्तीय बजट पेश करता है तो उसमें स्वाभाविक रूप से शिक्षा बजट में शामिल रहता है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो शिक्षा बजट के लिए केंद्र सरकार के पोषण पर निर्भर रहते हैं और केंद्र सरकार इन्हें शिक्षा बजट हेतु वित्त प्रदान करती है आज हम आपको ऐसे ही 6 राज्यों के नाम बताने वाले हैं अतः आप सब ध्यान से पढ़ें और बजट की हिस्सेदारी को समझें।

पहला राज्य है बिहार….

State Education Budget शिक्षा के लिए केंद्रीय वित्त पोषण पर निर्भर रहने वाला सबसे पहला राज्य बिहार है, बिहार को शिक्षा के बारे में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मिलती है ।
आंकड़ों की बात करें तो आपको बता दें कि बिहार की शिक्षा व्यय का कुल 52% हिस्सा केंद्र प्रायोजित योजना से प्राप्त होता है अर्थात बिहार अपने क्षेत्र में शिक्षा पर जितना भी खर्च करता है उसका 52% था वह केंद्र सरकार के द्वारा प्राप्त कर लेता है।

राजस्थान का है दूसरा पायदान

State Education Budget बिहार के पास जो दूसरा बड़ा राज्य है वह राजस्थान है, बिहार की तरह राजस्थान की शिक्षा में काफी बड़ा हिस्सा केंद्र प्रायोजित योजना पर निर्भर रहता है आपको बता दें कि राजस्थान के शिक्षा व्यय का कुल 28% हिस्सा केंद्र प्रायोजित योजना के माध्यम से केंद्र सरकार वहन करती है।

तीसरे नंबर पर है तमिलनाडु

State Education Budget इस सूची का तीसरा बड़ा राज्य तमिलनाडु है जहां बिहार 52% तथा राजस्थान 28% तक का शिक्षा व्यय केंद्र सरकार से केंद्र प्रायोजित योजना के माध्यम से प्राप्त करते हैं तो वहीं तमिलनाडु अपने शिक्षा में का कुल 23% हिस्सा केंद्र प्रायोजित योजनाओं से प्राप्त करता है।

उड़ीसा भी लेता है केंद्र से शैक्षणिक वित्तपोषण

State Education Budget उड़ीसा राज्य भी शिक्षा व्यय का एक बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार से केंद्र प्रायोजित योजना के तहत प्राप्त करता है और ऐसे राज्यों की सूची में उड़ीसा का चौथा स्थान है। आंकड़ों के तौर पर बात करें तो उड़ीसा अपने शिक्षा व्यय का कुल 22% हिस्सा केंद्र सरकार से प्राप्त करता है।

इस कुएं में ही 13 लोग एक साथ गिर गए थे क्या बता रहे है लोग

एलोवेरा के क्या है फायदे और नुकसान है आइए जानते हैं

पांचवें और छठे नंबर पर आते हैं मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल

इस सूची में पांचवा नाम मध्य प्रदेश का तथा छठा नाम पश्चिम बंगाल का आता है, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश अपने कुल शिक्षा वे का 20% हिस्सा केंद्र प्रायोजित योजना द्वारा प्राप्त करता है तो वहीं पश्चिम बंगाल अपने कुल व्यय का लगभग 17% हिस्सा केंद्र प्रायोजित योजना से प्राप्त करता है।

यह वह 6 बड़े राज्य हैं जो अपने शिक्षा व्यय का बड़ा हिस्सा केंद्र प्रायोजित योजनाओं से प्राप्त करते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए लाभप्रद होगी।

Recent Posts