Sri Lankan Leader urges PM Modi: श्रीलंका में गहराते हुए आर्थिक संकट के बीच वहां के विपक्ष नेता साजिथ प्रेमदासा ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से इस द्वीपीय देश को मैक्सिमम संभव सीमा तक मदद मुहैया कराने का भी आग्रह किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ ही सोमवार को हुई बातचीत में साजिथ ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि कृपया श्रीलंका की यथासंभव मदद करने का प्रयास करें। ये हमारी मातृभूमि भी है हमें अपनी मातृभूमि को किसी भी कीमत पर बचाना है।
इस पोस्ट में
दरअसल श्रीलंकाई नेता ने गोटाबाया राजपक्षे सरकार की कैबिनेट के समूह इस्तीफे को देश के लोगों को धोखा देने के लिए रचा गया मेलोड्रामा करार दिया। हालांकि श्रीलंका में आर्थिक संकट से पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच नेता प्रतिपक्ष साजिथ ने यह कहा कि गोटाबाया राजपक्षे की कैबिनेट का सामूहिक इस्तीफा एक मेलोड्रामा है। जो हमारे देश के लोगों को ठगने के लिए ही किया जा रहा है। ये देश की जनता को किसी भी तरह की राहत देने की दिशा में कोई वास्तविक प्रयास नहीं है। बल्कि बेवकूफ बनने की कवायद ही है।
साजिथ प्रेमदासा ने यह कहा कि श्रीलंका एक वृहत परिवर्तन का आह्वान कर रहा है। जो उसके लोगों को ही राहत देगा ना कि राजनेताओं को। उन्होंने कहा कि राजनीतिक म्यूजिकल चेयर वाला कोई खेल नहीं है। जिसमें राजनेता अपनी पोजीशन बदल सकते हैं। प्रेमदासा की अगुआई वाले राजनीतिक गठबंधन ने समागी जाना बालवेगया ने अपने आधिकारिक हैंडल से यह ट्वीट किया है कि हम इस्तीफा चाहते हैं तथा फिर एक राजनीतिक मॉडल चाहते हैं। जो वास्तव में ही काम करें। एक नया श्रीलंका बनना मजबूर संस्थानों के साथ ही शुरू होगा ना कि केवल नेतृत्व में बदलाव के साथ। सरकार आंतरिक दलदल राजनीति के अलावा कुछ और है ही नहीं।
Sri Lankan Leader urges PM Modi इसी बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने राष्ट्रीय संकट का समाधान खोजने के लिए विपक्षी दलों को एक सर्वदलीय सरकार में शामिल होने का भी न्योता दिया है। हालांकि सभी राजनीतिक दलों को लिखे पत्र में राजपक्षे ने मौजूदा संकट के लिए भी कई आर्थिक तथा वैश्विक कारकों को जिम्मेदार ठहराया है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने विपक्षी दलों को भेजे पत्र में यह लिखा है कि एशिया के अग्रेड लोकतंत्र में से एक के रूप में इस संकट को लोकतंत्र के ढांचे के अंदर ही हल करने की आवश्यकता है। हमें राष्ट्रीय हित में ही नागरिकों तथा आने वाली पीढ़ियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
Sri Lankan Leader urges PM Modi फिलहाल श्रीलंका इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। इंधन, रसोई गैस के लिए लंबी कतारें, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा बिजली की लंबी कटौती की वजह से ही श्रीलंका में अशांति पैदा हो गई है।
कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए
छोटा बच्चा समझ के हमको ना समझाना रे ! ट्रैफिक जाम की शिकायत लेकर 6 साल का बच्चा पहुंचा थाने
Sri Lankan Leader urges PM Modi आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका को एक अरब डॉलर की क्रेडिटलाइन यानी की सहायता देने पर सहमति जताई है। इससे श्रीलंका को भी अनिवार्य वस्तुओं की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है। ऐसे में भारत से चावल की खेती लंका पहुंचने के बाद से वहां के चावल की कीमत में कमी आने की उम्मीद है। जो पिछले 1 साल में 2 गुना बढ़ चुकी है। आर्थिक संकट को दूर करने के लिए श्लंका के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के साथ भी चर्चा कर रही है।