Smriti Khanna: “मेरी आशिकी तुमसे ही” एक्ट्रेस स्मृति खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। जिसमें वो डस्टबिन से कैन उठाकर ड्रिंक पीती नजर आ रही है। ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि उनके पति ने गौतम गुप्ता ने ही शेयर किया है। स्मृति खन्ना के इस वीडियो पर फैंस हैरान है और लोग लिख रहे हैं कि यह तो हद हो गई। चूंकि सच तो यह है कि जो इस वीडियो में दिख रहा है उसकी कहानी कुछ और ही है।
इस पोस्ट में
बता दें कि गौतम गुप्ता ने अपनी वाइफ स्मृति के इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा है कि इनका स्वच्छ भारत अभियान। इस वीडियो में स्मृति खन्ना डस्टबिन खोलकर उसमें से कैन निकालकर ड्रिंक पीती दिखाई दे रही है। चूंकि सच यह है कि वीडियो में बड़ा ही दिलचस्प है एवं इसका राज खुद एक्ट्रेस ने खोल दिया है।
स्मृति ने कमेंट कर इस वीडियो का सच बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि मुंह बंद रखो, तुमने इसे रिवर्स किया है। हालांकि इस वीडियो पर रकुल प्रीत सिंह ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर अपना रिएक्शन दिखाया है। वहीं पर कुछ फैंस गौतम की मस्ती पर हंस रहे हैं तो एक यूजर ने यह लिखा है कि जरा उनकी उंगलियों पर गौर फरमाइए, जिसे देखकर यह लग रहा है कि वह शायद ही डस्टबिन खोलने के लिए उंगलियों का यूज करती होंगी। तो क्या मैं यह यकीन करूं कि वह इसमें से ड्रिंग निकालकर उसे पिएंगी।
गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे
Smriti Khanna और गौतम “मेरी आशिकी तुमसे ही” में साथ नजर आए थे। स्मृति पिछले वर्ष ही मां बनी है और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती रहती हैं। स्मृति और गौतम अक्सर सोशल मीडिया पर इस प्रकार की मस्ती करते नजर आ ही जाते हैं। स्मृति “इट्स कॉम्प्लिकेटेड”, “बालिका वधू'”, “इस प्यार को क्या नाम दूं” एवं “कसम तेरे प्यार की” जैसे कई शो में भी नजर आ चुकी हैं।
स्मृति खन्ना सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। स्मृति ने अपने प्रेग्नेंसी के समय को भी खूब इंजॉय किया था। जिनकी तस्वीरें वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर साझा करती रहती थी। अब स्मृति बेटी की जन्म के बाद से बेटी के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उनकी हर पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
स्मृति ने अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में स्मृति बेटी को गोद में लिए बैठी हुई है। उनकी बेटी तस्वीरों में रोते हुए नजर आ रही है और स्मृति बेटी को चुप करा रही हैं। यह तस्वीरें उनके घर में हुई पूजा की लग रही है। जिसमें स्मृति और उनकी बेटी के अलावा भी कई सारे लोग नजर आ रहे हैं।