Smartphone Hacked Signs: साइबर अटैकर्स स्मार्टफोन यूजर्स की डिवाइस हैक करके बहुत सारी प्राइवेट और सेंसिटिव जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक और काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. अगर आपका भी स्मार्टफोन यहां दिए गए संकेतों के हिसाब से व्यवहार करने लगा है, तो यह संभव है कि आपका फोन हैक हो चुका है.
इस पोस्ट में
इस तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ भी पता नहीं चलता. अक्सर हम सुनते हैं कि किसी भी सेलिब्रिटी का फोन हैक हो गया है. आए दिन हैकिंग से जुड़ी हुई खबरे सुनना यूजर्स के लिए बहुत ही आम बात है. लेकिन क्या होगा अगर आपका ही स्मार्टफोन किसी ने हैक कर लिया तो? उससे भी बड़ी समस्या तो यह है कैसे पता लगेगा जो स्मार्टफोन आपके हाथ में है, वो हैक हो चुका या नहीं. आपका स्मार्टफोन भी हैक होने की जानकारी कुछ इशारों में दे देता है. यहां कुछ ऐसी ही चीजें बताई गई हैं, जिनसे अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है तो आसानी से पता चल जाएगा.
स्मार्टफोन हैक होने का सबसे बड़ा संकेत तो लगातार आते रहने वाले पॉप-अप्स हैं. आपके स्मार्टफोन पर लगातार बहुत सारी एड (Ad) का आना या अश्लील कंटेट के पॉप-अप्स आने का मतलब है कि आपका फोन खतरे में हो सकता है. इसके साथ ही अगर आपका स्मार्टफोन कुछ अलग व्यवहार करता है, तो भी समझ जाएं कि फ़ोन हैकिंग का खतरा है.
स्मार्टफोन का मालिक होने का मतलब है कि फोन लगभग हर समय आपके पास ही रहता है. लेकिन आप अगर फोन में ऐसी कॉल या SMS की गतिविधियां देखते हैं, जो आपने नहीं किया है, तो यह भी एक संकेत है कि आपका फोन हैक हो चुका है. हैक किए गए या हो चुके स्मार्टफोन में ऐसी ही चीजें अक्सर देखने को मिलती हैं.
स्मार्टफोन में डेटा का खर्च होना तो बहुत ही आम सी बात है. फोन में बहुत सी ऐप्स होती हैं, जो कि अपडेट भी होती हैं, या फिर बैकग्राउंड में काफी इंटरनेट भी खर्च करती हैं. लेकिन अगर आपके फोन ने धड़ल्ले से बहुत ही ज्यादा डेटा उड़ाना शुरू कर दिया है, तो यह भी एक खतरे का निशान है.
वो मौके जब सवालों के घेरे में आए Rakesh Jhunjhunwala? इन घोटालों से जुड़े रहे नाम भी!
महिलाओं को Police ने इतना मारा की हाथ टूटा, सर फूटा, खुद Police की लाठी भी टूट गई, चौपरिया,महाराजगंज
Smartphone Hacked Signs, जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन लेते हैं, तो उसमें पहले से ही बहुत सारी ऐप्स प्री इंस्टॉल्ड रहती हैं. लेकिन अगर आपके फोन में कुछ ऐप्स खुदबखुद डाउनलोड हो जा रही हैं, या दिखती हैं, तो यह भी किसी की साजिश हो सकती है. देखा जाए तो कई बार नई ऐप डाउनलोड करने के लिए पॉप-अप्स भी अक्सर आते रहते हैं.
एक बात तो साफ है कि स्मार्टफोन की बैटरी हमेशा चलने के लिए नहीं बनी होती है. इनकी भी अपनी ही एक लिमिट भी होती है. इसलिए स्मार्टफोन का जैसे उपयोग किया जाता है, उसी के हिसाब से ही बैटरी भी डाउन हो जाती है. मगर स्मार्टफोन हैक होने पर स्मार्टफोन की बैटरी बहुत ज्यादा तेजी से खत्म होती है.
अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई है जानकारी पसंद आई है तो हमारे चैनल को जरूर फॉलो करें अगर यह खबर आपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पढ़ी है तो हमारे पेज को लाइक करें और ऐसी ही और खबरें पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट भारत एक नई सोच को फॉलो करें.