Categories: knowledgeNews

Smartphone Hacked Signs: स्मार्टफोन हैक होने पर खुद करता है इशारे, इस तरह लगा सकते हैं पता

Smartphone Hacked Signs

Smartphone Hacked Signs: साइबर अटैकर्स स्मार्टफोन यूजर्स की डिवाइस हैक करके बहुत सारी प्राइवेट और सेंसिटिव जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक और काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. अगर आपका भी स्मार्टफोन यहां दिए गए संकेतों के हिसाब से व्यवहार करने लगा है, तो यह संभव है कि आपका फोन हैक हो चुका है.

Smartphone Hacked Signs

Smartphone Hacked Signs
  • फ़ोन हैक होने पर खुद इशारे करता है, इस तरह से लगा सकते है पता
  • स्मार्टफोन हैक होने का पता लगाने के लिए अपने फोन के व्यवहार पर नजर बनाए रखें.

इस तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ भी पता नहीं चलता. अक्सर हम सुनते हैं कि किसी भी सेलिब्रिटी का फोन हैक हो गया है. आए दिन हैकिंग से जुड़ी हुई खबरे सुनना यूजर्स के लिए बहुत ही आम बात है. लेकिन क्या होगा अगर आपका ही स्मार्टफोन किसी ने हैक कर लिया तो? उससे भी बड़ी समस्या तो यह है कैसे पता लगेगा जो स्मार्टफोन आपके हाथ में है, वो हैक हो चुका या नहीं. आपका स्मार्टफोन भी हैक होने की जानकारी कुछ इशारों में दे देता है. यहां कुछ ऐसी ही चीजें बताई गई हैं, जिनसे अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है तो आसानी से पता चल जाएगा.

अजनबी व्यवहार और पॉप-अप्स

Smartphone Hacked Signs

स्मार्टफोन हैक होने का सबसे बड़ा संकेत तो लगातार आते रहने वाले पॉप-अप्स हैं. आपके स्मार्टफोन पर लगातार बहुत सारी एड (Ad) का आना या अश्लील कंटेट के पॉप-अप्स आने का मतलब है कि आपका फोन खतरे में हो सकता है. इसके साथ ही अगर आपका स्मार्टफोन कुछ अलग व्यवहार करता है, तो भी समझ जाएं कि फ़ोन हैकिंग का खतरा है.

कॉल या SMS अपने आप होना

स्मार्टफोन का मालिक होने का मतलब है कि फोन लगभग हर समय आपके पास ही रहता है. लेकिन आप अगर फोन में ऐसी कॉल या SMS की गतिविधियां देखते हैं, जो आपने नहीं किया है, तो यह भी एक संकेत है कि आपका फोन हैक हो चुका है. हैक किए गए या हो चुके स्मार्टफोन में ऐसी ही चीजें अक्सर देखने को मिलती हैं.

बहुत ज्यादा इंटरनेट खर्च होना

स्मार्टफोन में डेटा का खर्च होना तो बहुत ही आम सी बात है. फोन में बहुत सी ऐप्स होती हैं, जो कि अपडेट भी होती हैं, या फिर बैकग्राउंड में काफी इंटरनेट भी खर्च करती हैं. लेकिन अगर आपके फोन ने धड़ल्ले से बहुत ही ज्यादा डेटा उड़ाना शुरू कर दिया है, तो यह भी एक खतरे का निशान है.

Smartphone Hacked Signs

वो मौके जब सवालों के घेरे में आए Rakesh Jhunjhunwala? इन घोटालों से जुड़े रहे नाम भी!

महिलाओं को Police ने इतना मारा की हाथ टूटा, सर फूटा, खुद Police की लाठी भी टूट गई, चौपरिया,महाराजगंज

अनचाही ऐप्स का होना

Smartphone Hacked Signs, जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन लेते हैं, तो उसमें पहले से ही बहुत सारी ऐप्स प्री इंस्टॉल्ड रहती हैं. लेकिन अगर आपके फोन में कुछ ऐप्स खुदबखुद डाउनलोड हो जा रही हैं, या दिखती हैं, तो यह भी किसी की साजिश हो सकती है. देखा जाए तो कई बार नई ऐप डाउनलोड करने के लिए पॉप-अप्स भी अक्सर आते रहते हैं.

बैटरी बहुत ज्यादा हिट होना या बहुत जल्दी खत्म होना

एक बात तो साफ है कि स्मार्टफोन की बैटरी हमेशा चलने के लिए नहीं बनी होती है. इनकी भी अपनी ही एक लिमिट भी होती है. इसलिए स्मार्टफोन का जैसे उपयोग किया जाता है, उसी के हिसाब से ही बैटरी भी डाउन हो जाती है. मगर स्मार्टफोन हैक होने पर स्मार्टफोन की बैटरी बहुत ज्यादा तेजी से खत्म होती है.

Smartphone Hacked Signs, क्या कर सकते है उपाय

Smartphone Hacked Signs
  • सबसे पहले तो ऊपर बताए गए संकेतों में से कोई संकेत आपके फोन में भी दिख रहे हैं तो अपना फोन एक बार फॉर्मेट अवश्य ही कर ले.
  • अपने फोन में हमेशा ही स्क्रीन लॉक पैटर्न लॉक लगाकर जरूर रखें.
  • कोशिश करें कि आपका फोन हमेशा आपके साथ ही रहे किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोन उपयोग ना करने दें.
  • अनचाही वेबसाइट या फिर इधर उधर के वेबसाइटों से व्यर्थ की चीजें डाउनलोड ना करें.
  • कोई भी ऐप वगैरह हमेशा प्लेस्टोर की ऑफिशियल स्टोर से ही डाउनलोड करें.
  • बिना जरूरत की या फिर प्रयोग में ना आने वाली एप्स को अपने फोन से तुरंत ही डिलीट कर दें.
  • अपना पासवर्ड हमेशा स्ट्रांग बनाएं जिससे कोई उसे हैक न कर सके.
  • फोन के ऐप्स को परमिशन अपने हिसाब से ही दें बिना जरूरत या फिर गैर जरूरी परमिशन किसी भी ऐप को ना दें.
  • इसके साथ ही फोन को हेल्दी बनाए रखने के लिए अक्सर हफ्ते में एक बार रीबूट जरूर करें और 3 से 6 महीनों पर रिसेट करना भी एक अच्छा विकल्प है.

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई है जानकारी पसंद आई है तो हमारे चैनल को जरूर फॉलो करें अगर यह खबर आपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पढ़ी है तो हमारे पेज को लाइक करें और ऐसी ही और खबरें पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट भारत एक नई सोच को फॉलो करें.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts