Categories: News

OMG : इमोशनल होकर दोस्त के बर्थडे पर गाना गाने के लिए ऊंची तान छेड़ी और फेफड़े फट गये ।

Published by

दोस्त के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए दोस्तों के कोशिशें :-

गाना गाने से फट गए फेफड़े

दोस्त दोस्त के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते, कभी दोस्त के मुंह पर केक लगा देते हैं और कभी केक पर मुंह ठूंस देते हैं। लेकिन दोस्त के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए बहुत नए-नए तरीके सोचते हैं। लेकिन एक शख्स ने अपने दोस्त के बर्थडे पर कुछ अलग करने का सोचा जिससे कि दोस्त का बर्थडे यादगार रहे लेकिन ऐसा प्लान के मुताबिक तो नहीं हुआ लेकिन बर्थडे यादगार बनाने का उद्देश्य पूरा हो गया।

गाना गाने पर फट गए फेफड़े :-

मामला चीन के हुनान की है। जहां एक शख्स ने अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी पर गाना गाने की सोची। शक्स ने बड़े मन से गाना गाया भी और पार्टी में शामिल सभी लोगों ने उस शख्स के लिए तालियां भी बजायी । लेकिन गाना गाते गाते शख्स ने लंबी तान छेड़ दी और तुरंत ही शख्स को सांस लेने में परेशानी आने लगी। आनन-फानन में शख्स को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद डॉक्टर ने जो सांस लेने में तकलीफ का कारण बताया तो सभी लोग हैरान हो गए। डॉक्टर ने कहा कि फेफड़ों पर अधिक जोर डालने से फेफड़े फट गए हैं। दरअसल वह शख्स अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में गाना गा रहा था। वह इतना भावुक हो गया कि उसने गाने पर अपनी पूरी दम लगा दी। जिससे फेफड़ों पर हद से ज्यादा जोर पड़ गया और फेफड़े फट गए। यह हैरान करने वाला केस है और इस प्रकार की घटना को सुनकर सभी लोग हैरान हो गए।

डॉक्टर ने बताया कि जब उस शख्स की जांच की गई तो उसके फेफड़ों के पास कुछ बबल जैसी चीज देखी उसकी जांच की गई तो पता चला कि फेफड़े फट गए हैं। डॉक्टर ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताया है और उस शख्स की गंभीर हालत है लेकिन डॉक्टर ने कहा है की इलाज हो जाने पर वह शक्स ठीक हो जाएगा। उस व्यक्ति के प्लान के मुताबिक उसके दोस्त का जन्मदिन यादगार नहीं हुआ लेकिन जन्मदिन ऐसा यादगार हुआ कि इससे याद को अब कभी भुला नहीं पाएंगे।

……………………………समाप्त ………………………..

Share
Published by

Recent Posts