Categories: News

Sidhu Moosewala SYL Song आखिर क्यों यूट्यूब ने हटाया सिद्धू मूसे वाला का अंतिम गाना,फैंस हुए नाराज, घिरी सरकार

Published by
Sidhu Moosewala

Sidhu Moosewala वाला हत्याकांड के बाद से ही सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी हुई हर बात चर्चा में रही है। सिद्धू मूसे वाला का एक अल्बम (Sidhu Moose Wala Last Song) जो मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज हुआ उसे यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। फैंस को इस बात की भनक लगते ही इस बात पर बवाल मच गया है। लोग सरकार पर जमकर टूट पड़े हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि सरकार के कहने पर ही यूट्यूब ने मूसे वाले का SYL सॉन्ग प्ले लिस्ट से रिमूव किया है।

किस गाने को हटाया यूट्यूब ने?

Sidhu Moosewala

स्वर्गीय Sidhu Moosewala ने अपने आखिरी सॉन्ग (Sidhu Moosewala SYL Song) में कुछ विवादित पहलूओं को हाइलाइट किया है। मूसे वाला के इस गाने का शीर्षक था SYL यानी Sutlej-Yamuna Link canal।

Sidhu Moosewala के इस अंतिम गाने को फैन्स ने भरपूर प्यार दिया। SYL गाने (Sidhu Moosewala SYL Song) को रिलीज के चंद घंटों में मिलियन्स व्यूज हासिल मिल गए थे। यह गाना सिद्धू मुसे वाले की हत्या के 26 दिन बाद यानी 23 जून को रिलीज हुआ था। इस गाने की खास बात यह थी कि यह गाना स्वयं खुद सिद्धू मुसे वाला ने ही लिखा था और गाया था। इसलिए मूसे वाला के अंतिम सॉन्ग के साथ फैन्स की भावनाएं भी जुड़ी हुई थी। मूसेवाला के आखरी गाने SYL कौन लोग दिल लगाकर सुन रहे थे लेकिन कुछ कारणों के चलते यूट्यूब चैनल इस गाने को रिमूव कर दिया है।

24 घंटे में मिले 27 मिलियन से अधिक व्यूज

Sidhu Moosewala

Sidhu Moosewala के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किए गए इस गाने को यूट्यूब पर 27 मिलियन से अधिक व्यूज और 3.3 मिलियन लाइक्स भी मिल चुके थे। इस गाने के बोल को खुद दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने ही लिखे थे और उन्होंने ही इसे कम्पोज किया था। वैसे इस खबर को लिखे जाने तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा SYL गाने (Sidhu Moosewala SYL Song) को हटाने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।

लेकिन जब आप इस गाने की लिंक पर जा रहे हैं तो इसमें, “This content is not available on this country domain due to a legal complaint from the government”. (सरकार की कानूनी शिकायत के कारण यह सामग्री इस कंट्री डोमेन पर मौजूद नहीं है।) मैसेज डिस्प्ले हो रहा है।

इमोशनल हो गए थे फैंस

इस गाने को देखने के बाद Sidhu Moosewala के फैन्स इमोशनल होकर कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन देकर मूसेवाला को याद कर रहे थे। वहीं, सुनने में आया है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी टीम की ओर से सभी म्यूजिक लेबल्स और प्रोड्यूसर्स से आग्रह किया गया था कि वे सिंगर के अनरिलीज और अधूरे गानों को उनके परिवार को सौंप दें, ताकि वे फैसला कर सकें कि उन्हें अब इन सोंग्स के बारे में क्या फैसला लेना है।
मूसेवाला Song SYL सबसे ज्यादा देखा गया इसकी वजह सिद्धू मूसेवाला की हत्या और इस हत्या के बाद सिद्धू मूसेवाला को प्राप्त फैंस की सहानुभूति थी।

पंजाब और हरियाणा विवाद से संबंधित था SYL

इस गाने का शीर्षक था SYL जिसका फुल फॉर्म है यमुना लिंक नहर (Sutlej-Yamuna Link canal)। दरअसल पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद चल रहा है। Moosewala ने अपने इस गाने के जरिए इसी नहर के विवाद को भी उठाया था। Sidhu Moosewala ने इस सॉन्ग के माध्यम से उस विवाद को ऊपर उठाया था। साथ ही Moosewala ने गाने में किसान आंदोलन के मुद्दे को भी हाईलाइट किया था।

आखिर क्यों घिरी सरकार

Sidhu Moosewala

अब जबकि यूट्यूब पर Song SYL अवेलेबल नहीं है। इस कंटेंट को लेकर किसी अथारिटी ने कोई कानूनी शिकायत की है। उस बाद ही यूट्यूब मिलीयन व्यूज और लाइक्स मिलने के बावजूद भी इसे रिमूव कर दिया है। अब यह अधिकार तो सिर्फ सरकार को भी हो है। जिस के निर्देश पर ही यूट्यूब ऐसी कार्यवाही करने के लिए सक्षम होता है। इसलिए सीधी सी बात है कि सरकार ने पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे विवाद को केंद्र में रखते हुए SYL को यूट्यूब से हटाने का आदेश दिया है।

Agniveer को रिटायरमेंट के बाद रेलवे स्टेशन पर मिल सकेंगे फ़ूड स्टॉल्स, रेलवे करना जा रहा ऐलान

5 मिनट में आँख पर पट्टी बाँधकर, हूबहू बना देते है तस्वीर, गजब है भाई ?

आखिर क्यों ‘SYL’ पर मचा बवाल

सतलुज-यमुना लिंक नहर का मुद्दा हमेशा से हीचर्चा में रहा है। कई बार ये मामला कोर्ट में भी पहुंचा है। वहीं दिवंगत सिंगर मूसे वाला के इस सॉन्ग में बलविंदर सिंह जटाना जैसे कई उग्रवादियों की झलक भी दिखाई गई थी, जो कथिततौर पर खालिस्तान समर्थक बब्बर खालसा के सदस्य हैं। उन सभी पर कथिततौर पर 23 जुलाई 1990 को चंडीगढ़ में सतलुज-यमुना लिंक (SYL) के चीफ इंजीनियर एमएल सीकरी और सुपरीटेंडेंट इंजीनियर एएस औलख की हत्या का आरोप भी है। दरअसल इस गाने में दिखाए इन फुटेज पर भी विवाद मचा हुआ था। ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि यही मुख्य वजह है कि इस सॉन्ग को यूट्यूब से हटाया गया है।

वहीं इस गाने में पंजाब की पानी की समस्या को उजागर करने के साथ ही सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद पर भी फोकस किया गया था। करीब 4 मिनट 9 सेकेंड के SYL गाने में हरियाणा को पानी नहीं देने वाली कुछ लाइन्स का विरोध करते हुए हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फौगाट ने भी इस गाने पर कड़ी नाराजगी का इजहार कर इसे बैन करने की मांग की थी। मुमकिन है कि गजेंद्र फोगाट की शिकायत को नजर में रखते हुए सरकार के आदेश पर यूट्यूब से इस गाने को अनअवेलेबल किया गया हो।

Recent Posts