Sidhu Moosewala: Big disclosure in Sidhu Moosewala murder case पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्या मामले मे बड़ा ही सनसनीखेज और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस खुलासे के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटरों समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है। अब पुलिस पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि यह शूटर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को उनके ही घर में जाकर मार देना चाहते थे। अपने इस गुनाह को अंजाम देने के लिए शूटर्स ने बकायदा पुलिस की वर्दी भी खरीद ली थी।
इस पोस्ट में
Sidhu Moosewala हत्याकांड मे कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। स्पेशल सेल की टीम की पूछताछ में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने सिद्दू मूसे वाला को मारने के लिए 3 प्लान तैयार किए थे। उनका पहला प्लान था पुलिस की वर्दी में घर में जाकर मूसेवाला को मार देना। मूसेवाला हमेशा काफी टाइट सिक्योरिटी में रहते थे इसलिए कोई भी आम व्यक्ति मूसा वाला के करीब नहीं जा सकता था।
कनाडा से गोल्डी बराड़ ने प्रियव्रत को पुलिस की वर्दी में इस हत्याकांड को अंतिम रूप देने के लिए कहा था। वहीं दूसरा प्लान मूसेवाला की थार गाड़ी को ग्रेनेड से उड़ाकर हत्या करना था। लेकिन जब मूसेवाला 29 मई को बिना सेक्योरिटी के घर के बाहर निकले तो केकड़ा ने शूटर्स को यह इंफॉर्मेशन दे दी।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से जुड़े हुए सूत्रों ने जानकारी दी है कि सिद्दू मूसे वाला को मारने वाला प्रियव्रत फौजी का सुराग जेल में बंद एक बदमाश से मिला था। सिद्धू मूसे वाला के हत्या के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम सभी जिलों में जाकर बदमाशों से सख्त पूछताछ कर रही थी। इस दौरान ही जेल में कैद एक बदमाश ने टिप देते हुए प्रियव्रत फौजी के बारे में जानकारी दी थी। उस बाद कई दिनों तक ट्रैक करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम गुजरात के मुद्रा पहुंची थी।
सोमवार को Sidhu Moosewala हत्याकांड में शामिल 3 शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, यहीं से तीनों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज गया है। पुलिस ने इन तीनों के पास से 8 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और 36 राउंड पिस्टल भी बरामद किए गए हैं। एक एके सीरीज की असॉल्ट राइफल भी बरामद हुई है।
जब एक लड़की दूसरे लड़की से प्यार करने लगीे, देखिए कैसे सारा जमाना दुश्मन बन गया प्यार का
अगले महीने से Akasa Air की उड़ान, आ गया अब राकेश झुनझुनवाला का पहला विमान..
कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसे वाला के हत्यारों को यह आदेश दिया था कि सिद्दू मूसे वाला किसी भी हालत में बचना ही नहीं चाहिए। गोल्डी बराड ने कहा था कि अगर एके-47 या दूसरे हथियारों से बात नहीं बनती है तो ग्रेनेड फेंककर भी मूसेवाला की गाड़ी को उड़ा उड़ा दिया जाए। पंजाबी सिंगर मुसेवाला की हत्या से पहले ही 8 बार उनके रूट्स, घर और गाड़ी की रेकी हो रही थी।
इतना ही नहीं 6 शूटर्स भी इस वारदात को अंजाम देने के लिए 15 दिन पहले से ही सिद्धू मूसेवाला की लगातार रेकी कर रहे थे। लेकिन इन 8 बार में मूसे वाला की हत्या करना उनके लिए मुमकिन नहीं हुई क्योंकि सिद्दू मूसे वाला हमेशा बुलेट प्रूफ कार और हथियारों से लैस कमांडो के साथ ही रहते थे। वही हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए सभी हथियार भी विदेश से ही आए हुए थे। गोल्डी बराड और लॉरेंस के कहने पर ही इन हथियारों का इंतजाम भी हुआ था। इस हत्याकांड में शामिल सभी शूटर्स को केवल टोकन अमाउंट ही मिला था।