Sidhu Moose Wala
Sidhu Moose Wala: पंजाब के गायक और युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय सिद्धू मूसेवाला की सोशल मीडिया पर डाली आखिरी पोस्ट वायरल हो रही है। 5 दिन पहले डाली गयी इस पोस्ट में सिद्धू ने ऐसा कैप्शन दिया था जिसे लोग पढ़कर भावुक हो रहे हैं । बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की इस आखिरी पोस्ट को जमकर व्यूज मिले हैं । इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो को अब तक लगभग 9 मिलियन( 96 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Sidhu Moose Wala ने ऐसा कैप्शन लिखा था जिसे पढ़कर लोग हैरान तो हैं ही साथ ही मूसेवाला की अंतरात्मा की शांति की प्रार्थना भी कर रहे हैं । बता दें कि 2 दिन पहले 29 मई को पंजाब के उभरते गायक सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मात्र 28 साल के गायक और युवाओं के बीच लोकप्रिय मूसेवाला की हत्या की जानकारी मिलते ही उनके फैन्स शॉक्ड रह गए थे ।
इस पोस्ट में
पंजाब के मानसा में 11 जून 1993 को जन्मे Sidhu Moose Wala कम समय मे ही युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए थे। अब जबकि वो इस दुनिया मे नहीं हैं ऐसे में उनके फैंस उनके गाये गीत और वीडिओज़ को देखकर उन्हें याद कर रहे हैं । इसी बीच 5 दिन पहले इंस्टाग्राम पर उनकी डाली गई आखिरी पोस्ट जो कि एक वीडियो था, वायरल हो रहा है । इस वीडियो को शेयर करते हुए मूसेवाला ने पंजाबी में कैप्शन लिखा था। उन्होंने लिखा- ‘इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो’। इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो के इस कैप्शन को तमाम फैंस समझ नहीं पा रहे हैं ।
Sidhu Moose Wala के सोशल मीडिया पर डाले गए आखिरी पोस्ट पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं । बता दें कि मूसेवाला सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय थे । इंस्टाग्राम पर उनके 8.5 मिलियन ( 85 लाख) फॉलोवर्स हैं । वहीं ट्विटर पर उनका आखिरी ट्वीट 10 मई को किया गया था । उस ट्वीट में मूसेवाला अपने ही स्टाइल में एक पिस्टल लिए हुए बैठे हैं । पिस्टल को मोबाइल के रूप में कान से लगाये मूसेवाला हाथ मे एक मोबाइल पकड़े उसे घूर रहे हैं । इस ट्वीट के कैप्शन में भी उन्होंने ऐसा कुछ लिखा है जो हैरान करने वाला है । इस ट्वीट को कैप्शन देते हुए लिखा- U DONEEEEEEE?????
गायक,अभिनेता सिद्धू मूसेवाला अक्सर अपने गानों में हाथों में बंदूक लिए हुए नजर आते रहे हैं । अफसोस की बात कि बंदूकों से प्रेम करने वाला यह युवा गायक बंदूकों द्वारा ही मारा गया। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पर पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है । इस मामले में उन पर केस भी दर्ज हुआ था। सिद्धू अक्सर ही अपने अल्बम और वीडिओज़ में बंदूक या पिस्टल के साथ नजर आते रहे हैं ।
Sidhu Moose Wala अपने गीतों और अभिनय के लिए पंजाब ही नहीं बल्कि समूचे भारत के युवाओं में खासे लोकप्रिय थे । वह विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कंसर्ट में भी जाते थे । इसी बीच जानकारी के मुताबिक उनका एक कंसर्ट 4 जून को भी बुक था । यह कंसर्ट गुरुग्राम में होने वाला था लेकिन उससे पहले ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी । बता दें कि मूसेवाला कम समय मे ही खासे लोकप्रिय हो गए थे।
Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही
Brazil एयरपोर्ट की डिस्प्ले स्क्रीन पर टेलीकास्ट हुई अश्लील फिल्में, मची अफरातफरी..
पंजाब के मानसा जिले में जन्मे मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके गृहराज्य मानसा में मंगलवार दोपहर 12 बजे किया जाएगा । इस बीच उनके घर के आसपास हजारों की भीड़ मौजूद है । बता दें कि मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने ली है। वहीं पंजाब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है । गौरतलब है कि मूसेवाला गायक ,अभिनेता होने के साथ ही कांग्रेस नेता भी थे । हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा ली थी ।