Sidhu Moose Wala: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार क्या करता है, कैसा दिखता है ,और उसका असली नाम क्या है? आइए जानते हैं इस खबर में उसके बारे में।
भारत देश से कई हजार किलोमीटर दूर कनाडा में बैठकर पंजाब में मशहूर गायक Sidhu Moose Wala के हत्या को अंजाम देने वाला गोल्डी बरार आखिर कौन है? गोल्डी बरार का आखिर असली नाम क्या है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस खबर के जरिए प्राप्त होंगे।दरअसल सिद्धू मूसे वाला हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने गोल्डी बरार जैसे कुख्यात अपराधी का दस्तावेज तैयार किया है जो “भारत एक नई सोच” के पास है.
इस पोस्ट में
पंजाब राज्य के मानसा में ताबड़तोड़ धड़ाधड़ 30 से ज्यादा गोलियां चलाकर पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार का पूरा नाम सतविंदर जीत सिंह है। सतविंदर सिंह और गोल्डी बरार पंजाब में 1994 में पैदा हुआ और स्नातक की डिग्री हासिल कर चुका है।सतविंदर जीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की पांच अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के दस्तावेज में मौजूद हैं। तस्वीरें देखने से पता चलता है कि वक्त के साथ-साथ गोल्डी बरार अपना हुलिया बदलता रहता है।
सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार ए प्लस कैटेगरी का कुख्यात गैंगस्टर है ।और पंजाब कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है ।पंजाब पुलिस के दस्तावेज में गोल्डी बरार सहित 12 सहयोगियों का पूरा खुलासा किया गया है जो अपराधिक गतिविधियों में उसके साथ शामिल रहते हैं। और उन सहयोगियों में सबसे पहला नाम पंजाब के बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम शामिल है।
गोल्डी बरार के साथियों में राजस्थान के मशहूर गैंगस्टर संपत नेहरा का भी नाम आता है।वही संपत नेहरा जिस ने साल 2018 में मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकड़ी की थी। गोल्डी बरार पर हत्या, जान लेने की कोशिश,वसूली, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं ।सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार पर पंजाब में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि चार मामले ऐसे हैं जिनमें को बाइज्जत बरी हो चुका है।
11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार
Sidhu Moose Wala की आखिरी पोस्ट हुई वायरल,कहा – मुझे गलत मत समझो..
मशहूर कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार कनाडा भागने से पहले पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में उसके गैंग की क्रिमिनल एक्टिविटी बहुत ज्यादा थी ।सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि लॉरेंस के जेल जाने के बाद अब उसके गैंग की कमान कनाडा मैं बैठकर सतविंदर जीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार संभालता है।जेल में बैठा लॉरेंस जेल के अंदर से सिर्फ इशारा करता है जो कनाडा में बैठे गोल्डी बरार तक पहुंचती है ।और उसके बाद गोल्डी बरार पंजाब ,हरियाणा ,दिल्ली ,राजस्थान ,और हिमाचल में बैठे अपने शूटर से कांटेक्ट करता है। और उनको तैयार करता है जिसके बाद उन्हें टास्क दिया जाता है। और कनाडा में बैठे-बैठे वह अपनी वारदातों को अंजाम दिलवाता है।