इस पोस्ट में
Science Fact: कई लोग जब भी किसी नदी के आसपास से गुजरते हैं तो उसमें सिक्का जरूर डालते हैं. मगर कई लोग इसका कारण नहीं जानते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं नदी में सिक्का डालने के पीछे क्या है तर्क और मुख्य वजह.
Coin in River: अक्सर हम लोग कुछ काम ऐसे करते हैं जिनका हमें तर्क बिल्कुल नहीं पता होता है. अक्सर लोगों को ऐसा ही एक काम आपने करते देखा भी होगा. हम जब भी किसी नदी के पास जाते हैं तो बहुत से लोग उसमें सिक्का डालते हैं. यह देखने में तो थोड़ा अजीब सा लगेगा लेकिन इसका तर्क पौराणिक भी है और वैज्ञानिक भी. यह चलन आज से ही नहीं है बल्कि लंबे समय से चलता आ रहा है.
आपको बता दें कि जिस समय नदी में सिक्का डालने का ये चलन शुरू हुआ था उस समय तांबे के सिक्के चला करते थे. तांबे के सिक्के चलन में होने के कारण ही ऐसा किया जाता था अब इसके पीछे का विज्ञान भी आपको बता ही देते है.
तांबा पानी का प्यूरीफिकेशन (Water Purification) करने में काम आता है. इसलिए लोग जब भी नदी या किसी तालाब के आसपास से गुजरते थे तो उस समय उसमें तांबे का सिक्का डाल दिया करते थे. यह पुराने समय में ज्यादा किया जाता था और इसका यही फायदा था कि ऐसा करने से पानी भी शुद्ध हो सके. मान्यता चाहे जो भी हो लेकिन इसका फायदा किसी न किसी तरीके से लोगो के लिए अच्छा ही हुआ करता था.
जब बहन डाकू बन गई तो भाई को क्या क्या झेलना पड़ा सुनिए
इतिहास का सबसे महंगा iPhone होगा Apple iPhone 14 Pro और Pro Max, इतनी होगी कीमत, जानें पूरी डिटेल
ज्योतिष में भी कहा गया है कि लोगों को अगर किसी प्रकार का दोष दूर करना हो तो वो जल में सिक्के और कुछ पूजा की सामग्री को प्रवाहित करें. साथ ही अगर ज्योतिष की मानें तो बहते पानी में चांदी का सिक्का डाला जाए तो उससे दोष खत्म होता है.
लोगो का क्या है मानना? कई कारण ऐसे भी है जो लोगो की मान्यता के आधार पर चलते है उनमें से एक कारण ये भी है कि कई लोगों को ऐसा भी लगता है कि सिक्का डालने से गुड लक आता है. और इसी वजह से वे ऐसा अक्सर करते हुए नजर आते है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट bharateknayisoch पर