Categories: News

Savvy Grand Fire: लखनऊ का ये होटल हुआ हादसे का शिकार या फिर थी सोची समझी साजिश?  आखिर क्यों नहीं दी गई दमकल को सूचना

Published by
Savvy Grand Fire

Savvy Grand Fire: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और गर्मी के शुरू होते ही आग की खबरें सुनने को मिलने लगती हैं। चाहे गाड़ी आग का गोला बन जाए या फिर बड़ी-बड़ी इमारतों में आग लग जाए, लगातार ऐसी खबरें सामने आने लगीं है । लेकिन कई बार आग लगना सिर्फ हादसा नहीं होता बल्कि सोची समझी साजिश भी होती है। साजिश का मूल  कारण होता इंश्योरेंस कंपनी से मोटी रकम वसूलना भी होता है ।

Savvy Grand Fire

उत्तर प्रदेश की राजधानी में 13 अप्रैल को बुधवार को लगभग शाम 6:30 बजे के करीब विभूति खंड स्थित होटल सेवी ग्रैंड के बेसमेंट में अचानक से धुआं निकलने लगता है और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लेती है। वहीं  आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचते हैं और आग को काबू पाने का प्रयास करने में जुट जाते हैं । लेकिन होटल सेवी ग्रैंड में लगी आग कई सवाल खड़े करती है ?

सवाल

  1. होटल कर्मियों ने नहीं दी फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना ?
  2.  धुआं उठते देख क्यों नहीं की गई फायर ब्रिगेड को कॉल ?
  3.  होटल मैनेजर मीडिया की सवालों का क्यों नहीं दे रहे जवाब ?
  4. पहले भी सेवी ग्रैंड होटल में आग लगने के बाद होटल प्रशासन क्यों नहीं जागा?
  5. क्या कोई सोची समझी साजिश तो नहीं ?

आग के दौरान कई कमरों में मौजूद थे गेस्ट

राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र के सेवी ग्रैंड होटल के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते-देखते आग इतनी बेकाबू हो गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जब होटल के बेसमेंट में आग लगी उस वक्त होटल के कमरों में कई गेस्ट भी मौजूद थे, जिनको पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मी बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए ।

Savvy Grand Fire

Savvy Grand Fire आग लगने पर सो रहा था होटल प्रशासन

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को लगभग 2 घंटे का समय लग गया शाम 6:30 बजे जब बेसमेंट में धुआं उठता दिखा तो होटल कर्मी खुद ही आग को बुझाने में जुट गए । सबसे बड़ी बात यह है कि आग लगने की जानकारी ना ही होटल मैनेजर और ना ही कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी । बगल में स्थित एक रेसिडेंट के कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे । जब मीडियाकर्मियों ने होटल मैनेजर से बात करना चाहा तो होटल मैनेजर कैमरे और सवालों से भागते दिखे।

मौके पर पहुंचे सीएफओ विजय कुमार ने बताया की

“मौके पर पहुंचे सीएफओ विजय कुमार ने बताया की “घटना की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां इस्तेमाल की गई. आग लगने के 1 घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया । फिलहाल आग लगने का क्या कारण रहे हैं, इसका पता नहीं चल सका है लेकिन इसकी जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टि शार्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है। इसके साथ ही होटल कर्मियों ने दमकल को सूचना नहीं दी, इसके पीछे की भी जांच की जाएगी”

सस्ती पड़ी इसलिए CNG गाड़ी लिए अब तो CNG महंगी हो गई, और मिल भी नही रही पेट्रोल से चलना पड़ रहा

PM मोदी से क्या मांग रहीं PoK में गैंगरेप का शिकार हुई महिला?

Savvy Grand Fire

आग के कारणों का लग सका पता

Savvy Grand Fire आग लगने का क्या कारण रहा अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई । लेकिन जांच के लिए आदेश जरूर दे दिए गए हैं । इससे पहले भी लखनऊ के चारबाग स्थित एक होटल में आग लगने से कई लोग मौत के मुंह में  समा गए थे लेकिन उसके बावजूद भी होटल चालकों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है और प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ।

Recent Posts