Sania Mirza: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी अब टूटने की कगार पर ही पहुंच गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार लगातार ये दावा किया जा रहा है। मगर इन अफवाहों को और भी ज्यादा मजबूती तब मिली। जब इस कपल के एक करीबी दोस्त का बयान सबके सामने आया।
इस पोस्ट में
मीडिया रिपोर्ट्स में ही सानिया और शोएब के करीबी दोस्त के हवाले से यह खबर आई है कि अब यह दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इनके बीच सबकुछ फाइनल हो चुका है। हालांकि शोएब मलिक पाकिस्तान में हैं। वो एक स्पोर्ट्स चैनल के लिए टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) को लेकर काम कर रहे हैं।
बताया यह गया है कि सानिया मिर्जा अभी दुबई में हैं। सानिया ने अभी हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट share की थी। इससे इन अटकलों को और भी हवा मिली है। शुक्रवार को सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान के संग एक क्यूट सी फोटो share की और लिखा, “वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं।”
वहीं पर एक दूसरी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक सदस्य के हवाले से कहा गया है कि तलाक हो गया है। इस सदस्य ने यह बताया कि आधिकारिक तौर पर सानिया-शोएब का तलाक हो गया है। दोनों अब ही अलग हो चुके हैं।
अपने आप 500 बार हड्डी टूट चुकी है, तभी कितना खुश रहती हैं प्रियंका, ये कौन बीमारी ??
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि शोएब मलिक अब किसी दूसरी लड़की को डेट कर रहे हैं। इस कारण से उनके व सानिया के रिश्तों में खटास आई है। दोनों ने ये मामला सामने आने के बाद से ही अलग होने का फैसला कर लिया था। रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि शोएब ने अपने एक टीवी शो के दौरान ही सानिया को कथित तौर पर धोखा दिया। चूंकि दोनों ने अभी इस खबर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें कि 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब मलिक-सानिया शादी के बंधन में बंधे थे। फिर शादी के दस वर्ष बाद से उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था। सानिया मिर्जा एवं शोएब मलिक ने अभी हाल ही में अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिका का जन्मदिन एक साथ ही मनाया था। शोएब मलिक ने इसकी फोटो भी social media पर पोस्ट की थी। लेकिन सानिया ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अपने social media अकाउंट पर नहीं पोस्ट कीं। इसे भी लेकर दोनों के रिश्तों को लेकर अभी अटकलें लगाई जा रही हैं।