Samrat Prithviraj: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे कैबिनेट साथियों के साथ गुरुवार को फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” देखा। Lucknow स्थित लोक भवन में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। जहां पर पूरी कैबिनेट ने इस फिल्म को देखा। फिल्म देखने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ में इसे राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया।
इस पोस्ट में
बता दे कि Samrat Prithviraj चौहान के जीवन पर फिल्माई गई। इस फिल्म को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी मंत्री लोक भवन ऑडिटोरियम में देखें। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार एवं एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है। हालांकि डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में यह फिल्म बनी है। यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिर उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री रहेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी कैबिनेट के फिल्म देखने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद से कैबिनेट से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती। इसके साथ ही साथ अखिलेश यादव ने ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें यह लिखा हुआ है कि मुख्यमंत्री योगी के साथ पूरी कैबिनेट फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे।
आपको बता दें कि रिलीज होने से पहले ही “Samrat Prithviraj”को झटका लगा है। ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है, को कुवैत तथा ओमान में बैन कर दिया गया है। यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाएगी। जिन्होंने मोहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहुत ही बहादुरी से लडाई लड़ी थी।
यूपी की योगी सरकार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। योगी कैबिनेट के लिए गुरुवार को फिल्म की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ रखी गई थी। इसके तुरंत बाद सीन मुख्यमंत्री ने खुद ही फिल्म को टैक्स मुक्त करने की घोषणा की। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में है। इससे पहले योगी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के पीड़ा को दर्शाने वाली फिल्म The Kashmir Files को भी Tax free किया था।
इस गांव के मिट्टी में बिखरे पड़े हैं सोने के कण एक मुट्ठी मिट्टी उठाएंगे तो निकलेगा इतना सोना
Sunny Leone ने डॉक्टर बन किया चोटिल शख्स का इलाज, दवा लगाते ही चीज बड़ा व्यक्ति, देखिए वीडियो
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले अपने देर से आने का कारण बताते हुए यह कहा कि आप सब जानते हैं कि माननीय राष्ट्रपति तथा माननीय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। उसी की तैयारियां देखने में मैं कानपुर चला गया था इसीलिए मुझको थोड़ी देर हो गई। प्रसन्नता यह है कि आप सब ने पूरे धैर्य तथा समानता के साथ हमारे कलाकारों के इतिहास से जोड़ने की इस प्रयास से आप सब जुड़े रहें।
उन्होंने कहा कि मैं जब कानपुर में था तो मेरे साथ सहयोगी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज आपने फिल्म देखने के लिए हमें पहली बार कहा तथा आप ही हमें यहां साथ लेकर चले आए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे यह लगता है कि बहुत अच्छी फिल्म बनाई है। लोग परिवार के साथ देख सकते हैं। इसमें मनोरंजक भी है तथा इससे इतिहास भी जुड़ा हुआ है।