Categories: सेहत

सब्जा सीड्स (Sabja Seeds) पोषक तत्वों का पावर हाउस, कितना फायदेमंद है आपके लिए..

Sabja Seeds

पोषक तत्वों का पावर हाउस है सब्जा सीड्स

ह्रदय रोगियों के लिए भी है फायदेमंद

हृदय रोगियों के लिए लाभदायक सब्जा के बीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं जो दिल के लिए काफी लाभदायक होते हैं। यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में और इम्युनो रेस्पॉन्स को बढ़िया रखने में मदद करते हैं। इस तरह इनका सेवन करने से दिल की बीमारियों का रिस्क कम होता है, हाइपर टेशन में भी मदद मिलती है।

Sabja Seeds

Sabja Seeds को सुपर फूड कहा जाता है, क्योंकि इनके काफी सारे स्वास्थ्य लाभ होते हैं। हालांकि ज्यादा सेवन से कुछ नुकसान भी हैं। इसलिए एक्सपर्ट की सलाह पर इसे अपनी डाइट में शामिल करें।

तुलसी के बीजों को सब्जा सीड्स भी कहते हैं। ये बीज ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसमें प्रोटीन, हेल्दी फैट, कार्ब्स, फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। साथ ही ये बीज ओमेगा 3 फैटी एसिड और पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी और फोलेट जैसे मिनरल्स और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। सब्जा के बीज आयुर्वेदिक दवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, स्ट्रेस और मेटाबॉलिज्म असंतुलन जैसी स्थितियों से राहत दिलाते हैं।

Sabja Seeds

कब्ज से राहत दिलाए


सब्जा के बीज में घुलनशील फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। अगर पानी पीने के साथ इन बीजों का भी सेवन अवशोषित करने में मदद करते हैं। इसके कारण मल नरम होता है, जिससे कब्ज की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Salman Khan के मर्डर प्लान का वीडियो आया सामने, गैंगस्टर ने दी थी जान से मारने की धमकी..

वजन कम करने में मददगार

सब्जा के बीजों में घुलनशील डाइट्री फाइबर सीड्स में कैल्शियम और मैग्नेशियम काफी की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे आपका पेट भरा रहता है और आपको भूख भी काफी कम लगती है। इनका सेवन करने से शरीर से टॉक्सिस की मात्रा भी कम हो सकती है। यह पाचन में भी सहायक होते है।

Sabja Seeds


एनिमिया में फायदेमंद सब्जा

ज्यादा मात्रा में होते हैं जो कि मांसपेशियों किया जाए तो यह पेट तक पानी और हड़ियों की सेहत के लिए काफी जरूरी मिनरल्स होते हैं। इसमें हीमग्लोबीन लेवल को बढ़ाने के लिए आयरन भी अच्छी खासी मात्रा में मौजूद होता है।

शरीर को ठंडक पहुंचाए

सब्जा के बीज शरीर की गर्मी को कम कर पेट को ठंडक देते हैं। इन बीजों का कई सारी ठंडी ड्रिक्स में प्रयोग किया जा सकता है, जैसे नीबू पानी, नारियल पानी नारियल का दूध, मिल्क शेक, स्मूदी, दही आदि।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts