Ruturaj Gaikwad ने किया कमाल, लगाए 1 ओवर में 7 छक्के, बनाया विश्वरिकार्ड, देखिए वीडियो

Published by
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: कहते हैं क्रिकेट संभावनाओं का खेल है और इस खेल में कब कौन सा रिकार्ड बन जाये कोई कह नहीं सकता । कुछ ऐसा ही सोमवार को विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टरफाइनल मैच में देखने को मिला जब महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐसा कारनामा किया जो आजतक कोई नहीं कर सका । ऋतुराज ने इस मैच में न केवल दोहरा शतक ठोका बल्कि विश्व रिकार्ड भी बना दिया है ।

लगाए एक ओवर में सात छक्के

Ruturaj Gaikwad

आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट A मैच में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया । सोमवार को विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज ने नाबाद दोहरा शतक बनाया । गायकवाड़ ने ओपनिंग में खेलते हुए अंत तक नाबाद रहे और 159 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्के लगाते हुए 220 रन बनाए । यही नहीं इस मैच के 49 वें ओवर में गायकवाड़ ने 7 छक्के लगाए । बता दें कि विश्व क्रिकेट में आजतक कोई ऐसा नहीं कर सका।

6 गेंदों पर 6 सिक्स लगाने की बात हो तो 2007 टी20 वर्ल्डकप में युवराज सिंह की पारी याद आती है जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 सिक्स मारे थे और विश्व रिकॉर्ड बनाया था पर ओवर में 7 सिक्स लगाने का कारनामा कोई नहीं कर सका ।

ऐसा रहा 49 वां ओवर

Ruturaj Gaikwad

विजय हजारे ट्राफी का दूसरा क्वार्टरफाइनल मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में कई रिकार्ड बने। जहां गायकवाड़ ने नाबाद 220 रनों की विस्फोटक पारी खेली तो वहीं मैच का 49 वां ओवर उनके लिए यादगार रहा। उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह द्वारा फेंके गए इस ओवर का हाल कुछ ऐसा रहा-

  • पहली गेंद – 6
  • दूसरी गेंद -6
  • तीसरी गेंद -6
  • चौथी गेंद – 6
  • पांचवी गेंद(नो बाल) -6
  • फ्री हिट – 6
  • छठी गेंद -6

बता दें कि गायकवाड़ ने 49 वें ओवर में 7 छक्के लगाते हुए 43 रन बनाए।

यहां देखें वीडियो

Ruturaj Gaikwad

इन 5 बाप बेटे की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी है

जाने क्यूँ मैडम जी भड़क गईं, जब हमने स्कूल की गंदगी दिखाई

1 ओवर में 7 छक्के लगाकर विश्व क्रिकेट में कोहराम मचा देने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की ये पारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है । बता दें कि 49 वें ओवर का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है ।

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

मैच में बने कई रिकार्ड

सोमवार को महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कई रिकार्ड बने। ऋतुराज गायकवाड़ ने न सिर्फ इस मैच में छक्कों की झड़ी लगाई बल्कि ताबड़तोड़ रिकार्ड भी बनाये-

  • ऋतुराज का यह लिस्ट ए क्रिकेट में पहला दोहरा शतक है ।
  • – ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट ए मैचों में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले(42 रन) बल्लेबाज बन गए हैं ।
  • – प्रथम श्रेणी मैच में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
  • – भारत की तरफ से लिस्ट ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले 11 वें बल्लेबाज बने गायकवाड़

बता दें कि इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 330 रन बनाए जबकि उत्तरप्रदेश की टीम 47.4 ओवरों में 272 रन बनाकर आल आउट हो गयी । महाराष्ट्र यह मैच 58 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है ।

Recent Posts