Russia Ukraine War: सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी हंगरी से भारत लौट आए। ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत हंगरी के बुडापेस्ट में उन्होंने 6711 भारतीयों को रेस्क्यू भी किया। हालांकि इन रेस्क्यू किए गए भारतीयों के आखिरी बैच के साथ सोमवार को वो इंडिया लौटे हैं।
इस पोस्ट में
Russia Ukraine War: बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए यह लिखा की बुडापेस्ट से हमारे 6711 छात्रों के अंतिम मैच के साथ ही दिल्ली पहुंच कर काफी खुश हूं। युवा जब अपने घर पहुंचेंगे तथा जल्द ही अपने माता-पिता एवं परिवार के साथ होंगे तो उनके घर में भी खुशी, उत्साह तथा राहत का माहौल होगा।
Russia Ukraine War: हालांकि बड़ी संख्या में यूक्रेन में भारतीय फंसे थे। वहां पर हालात खराब होते हुए देख फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए ही केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत भी की थी। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, वीके सिंह और हरदीप सिंह पुरी को हंगरी, स्लोवाकिया, पोलैंड एवं रोमानिया भेजा था। हालांकि इन मंत्रियों की जिम्मेदारी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को इन देशों के बॉर्डर से निकालकर भारत भेजने की थी। वीके सिंह ने पोलैंड में मोर्चा संभाला था तो वहीं पर हरदीप सिंह पुरी ने हंगरी में कमान को संभाली थी। स्लोवाकिया से किरेन रिजिजू भारतीयों को निकाल रहे थे। तो वहीं पर रोमानिया की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास थी।
राहुल गांधी से ऐसा क्या सिखते हैं मनीष कश्यप
Anil Ambani की रिलायंस कैपिटल कंपनी की बिक्री पर विचार, 11 मार्च की डेडलाइन महत्वपूर्ण
Russia Ukraine War: दरअसल यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए इंडियन एयर फोर्स की मदद भी ली गई थी। हालांकि भारतीय वायुसेना के हिंडन एयर बेस से स्पेशल विमानों को भेजकर भी इंडियंस को रेस्क्यू किया जा रहा है।