Russia Ukraine Latest News: रूस तथा यूक्रेन के बीच जारी जंग में जान माल का हो रहे नुकसान पर भारत की पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की तथा पीएम नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को फोन से बात हुई। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में जारी संघर्ष के चलते जानमाल को हुए नुकसान पर गहरा दुख जताया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीएम मोदी ने हिंसा की तत्काल समाप्ति तथा बातचीत की वापसी के लिए अपने आह्वान को दोहराया। उन्होंने शांति प्रयासों में किसी भी प्रकार से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की। Russia Ukraine Latest News इसके साथ ही पीएम मोदी ने जेलेंस्की को यूक्रेन में मौजूद छात्रों समेत भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया। उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से तथा सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेन अधिकारियों द्वारा सुविधा दिए जाने की भी मांग की।
इस पोस्ट में
वहीं पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पीएम नरेंद्र मोदी से सुरक्षा परिषद में राजनीतिक समर्थन देने का आग्रह भी किया। जेलेंस्की ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी। अपनी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्हें रूस की आक्रामकता के बारे में भी सूचित किया। हालांकि हमारी जमीन पर एक लाख से भी ज्यादा आक्रमणकारी हैं। वह आवासीय भवनों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हैं। हालांकि सुरक्षा परिषद में हमें राजनीतिक समर्थन देने का भी आग्रह किया। एक साथ ही हमला वार को रोके।
कसम से ऐसे बनता है हींग? कोई कैसे खाता है इसको
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बोले- यूक्रेनी सेना अपने हाथ में ले ले सत्ता
दरअसल दूसरी तरफ रोशनी यूक्रेन संकट को लेकर भारत के स्टैंड की भी सराहना की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया था। हालांकि इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 तथा विपक्ष में 1 वोट पड़ा। भारत, चीन तथा यूएई वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। जबकि रूस ने वीटो पावर का उपयोग कर इस निंदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया। भारत में रूसी दूतावास ने यह कहा कि 25 फरवरी को यूएनएससी में मतदान में भारत की स्वतंत्रता तथा संतुलित स्थिति का अत्यधिक सराहना करते हैं। विशेष तथा विशेषाधिकार प्राप्त रणनीति साझेदारी की भावना में रूस यूक्रेन के आसपास की स्थिति पर भारत के साथ ही घनिष्ट संवाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।