Categories: News

Russia ने बंद की गैस की Supply, भारत अब खरीदेगा दुगुनी कीमत पर गैस

Published by
Russia

Russia-यूक्रेन युद्ध का खामियाजा अब भारत को उठाना पड़ेगा। दरअसल रूस से लिक्विफाइड नेचुरल गैस liquefied natural gas शिपमेंट की डिलीवरी रद्द होने के बाद भारत को इसके लिए दोगुनी कीमत का भुगतान करना पड़ा है. गेल इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर और नवंबर के बीच डिलीवरी के लिए कई के कार्गो खरीदे हैं. इस Cargo के लिए भुगातन की गई राशि पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 2 गुनी है.

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक Russia के Ukraine पर आक्रमण के बाद प्राकृतिक गैस की कीमतों में आई वैश्विक उछाल का असर सबसे अधिक विकाशील देशों पर पड़ा है. इस वजह से उन्हें liquefied natural gas खरीदने के लिए अधिक पैसे का भुगतान करना पड़ रहा है।

क्यों बढ़ी महंगाई?

Natural Gas की कीमतों में आई उछाल के बाद कई देशों में औद्योगिक कामकाज भी प्रभावित हुआ है. उच्च ईंधन लागत के कारण अगस्त में भारत की खुदरा महंगाई दर में भी बढ़त हुआ है।जो एक बार फिर से 7 फीसदी के आंकड़े पर पहुंच गई है. Natural Gas Shipment को लेकर किए गए अधिक भुगतान पर Gail India की ओर किसी भी तरह का बयान नहीं आया है।

Russia

जानिए क्यों बढ़ी मुसीबत?

भारत पहले गाजपोर्म पीजेएससी की पूर्व ट्रेडिंग यूनिट से गैस खरीद रहा था. लेकिन इस साल के प्रारंभ में Germany ने इसका Nationalization कर दिया. इस वजह से भारत को अब गैस की सप्लाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.गाजपोर्म पीजेएससी गैस की सप्लाई नहीं करने की वजह से कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जुर्माना चुका रही है।

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की

सुबह जल्दी जगने में होती है प्रॉब्लम? इन 5 टिप्स को फॉलो कर बन सकते हैं अर्ली राइजर

Russia

भारत का हुआ था 20 वर्ष का अनुबंध

सिंगापुर में Gazprom Pjsc के मार्केटिंग डिवीजन के साथ गेल 2018 में रियायती दर पर 20 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था. यह इकाई तकनीकी रूप से Gazprom जर्मनिया GMBH जीएमबीएच का हिस्सा थी. April में Germany के नियामक ने siege कर दिया था. इसके बाद कंपनी का नाम बदलकर सिक्योरिंग एनर्जी फॉर यूरोप जीएमबीएच Securing Energy for Europe GmbH कर दिया गया।

नई कंपनी अब रूस के यमल पेनुसुला Yamal Peninsula से फ्यूल हासिल करने में सक्षम नहीं है. इस वजह से उसके पास भारत को Supply करने के लिए Gas उपलब्ध नहीं है. कंपनी अब कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार Gail को जुर्माना चुका रही है।मामले की जानकारी रखने वाले व्यापारियों के अनुसार Gail ने पिछले सप्ताह अक्टूबर से नवंबर में डिलीवरी के लिए तीन एलएनजी शिपमेंट खरीदे हैं. यह डील 40 $ प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से अधिक की कीमत पर हुई है.

Recent Posts