Rohit Sharma ने अर्शदीप सिंह की बात नही सुनी? क्रिकेट फैन्स बोले- हटाओ इस घमंडी कप्तान को

Published by
Rohit Sharma

Rohit Sharma: श्रीलंका और भारत के एशिया कप के मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को आखिरी ओवर में महज 7 रन बनाने थे और रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को बॉलिंग करने के लिए दिया । इसी दौरान और अर्शदीप सिंह ने रोहित शर्मा से कुछ कहा लेकिन उन्होंने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

टॉस हारने की वजह से भारत ने की पहले बल्लेबाजी

एशिया कप के श्रीलंका और भारत के सुपर 4 मैच में मंगलवार को छह विकेट से भारत को हार का सामना करना पड़ा। लगातार दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस हारा और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। टॉस कितना महत्वपूर्ण होता है या पिछले दो मैचों में भारत की हुई हार देखने को मिला है।

Rohit Sharma

वैसे भारतीय टीम के हार को टॉस की आड़ में छुपाया नहीं जा सकता। अगर हम मैच की बात करें आखिरी ओवर में भारत को 7 रन डिफेंड करने थे और गेंदबाजी का जिम्मा मिला अर्शदीप को। जब रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को बॉलिंग करने को दे रहे थे उस समय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह रोहित शर्मा से कुछ कहना चाह रहे थे । लेकिन रोहित शर्मा ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। और शायद यह भी एक वजह बनी भारतीय टीम को मैच हारने की। अर्शदीप और रोहित शर्मा के वार्तालाप का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma ने अर्शदीप सिंह की बात पर ध्यान नहीं दिया

Rohit Sharma

क्रिकेट प्रेमियों ने लिखा है कि अगर किसी भी टीम का कप्तान अपने युवा खिलाड़ियों की बात पिच पर नहीं सुन सकता तो ड्रेसिंग रूम में उन्हें गले लगाने का कोई मतलब नहीं है। वही एक फैन ने रोहित शर्मा को घमंडी बताया है। पिछले दो मुकाबले में भारत को सुपर 4 में पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और श्रीलंका के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी।

जब एक स्कूल में मिल गए संगीत के मास्टर साहेब, क्या आवाज है सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे

चाय पीने से उम्र कम होती है या बढ़ती है? जानिए इस रिसर्च में क्या कहा गया है इस बारे में

भारतीय टीम एशिया कप से बाहर होती हुई नजर आ रही है।

Rohit Sharma

भारतीय टीम अब लगभग एशिया कप की फाइनल से बाहर होती हुई नजर आ रही है। भारत के फाइनल में पहुंचने की आशा सुपर 4 के बचे हुए सारे मैचों के रिजल्ट पर आधारित है अफगानिस्तान अगर आज पाकिस्तान से मैच हारता है, तो ऐसे में इंडिया टीम और अफगानिस्तान दोनों ही फाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे । वही अगर अफगानिस्तान जीतता है तो फिर भारत की उम्मीदें कुछ बनी रहेंगी लेकिन उसे इस बचे हुए दो मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा। और वही भारत को इस बात की प्रार्थना करनी होगी कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान हार जाए और टीम इंडिया अफ़गानिस्तान हो बहुत बड़े अंतर से मैच हराए।

Recent Posts