Roger Binny बने BCCI के नए अध्यक्ष

Published by
Roger Binny

Roger Binny: विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI का अध्यक्ष बदल गया है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)को नया अध्यक्ष मिल गया है। वार्षिक आम बैठक (AGM) में भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालेंगे।यह चुनाव महज एक औपचारिकता थी क्योंकि पहले ही बिन्नी का चुना जाना तय हो गया था। गांगुली को 2019 में BCCI अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली थी। वह अगले 3 साल तक दोबारा अध्यक्ष चुने जा सकते थे।लेकिन किसी मेंबर ने उनका समर्थन नहीं किया है।

जानिए कौन हैं Roger Binny

रोजर बिन्नी भी सौरव गांगुली की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं। हालांकि उन्होंने कभी कप्तानी नहीं की है। बिन्नी 1983 T20 वर्ल्ड कप World Cup जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। 67 साल के बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता selector भी रह चुके हैं। तेज गेंदबाज होने के साथ ही बिन्नी निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज थे और टीम को कई बार मुश्किल से निकाला है।

BCCI के 36वें अध्यक्ष हैं बिन्नी

Roger Binny BCCI के 36 वें अध्यक्ष हैं। सबसे पहले 1928 में R.E. ग्रांट गोवन BCCI के पहले अध्यक्ष बने थे। वह 1933 तक इस पद पर रहे। भारत ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। सौरव गांगुली BCCI के नियमति अध्यक्ष बनने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेटर थे। गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था।

Roger Binny

बिन्नी ने India के लिए इतने मैच खेले हैं

रोजर बिन्नी BCCIके पहले अध्यक्ष हैं।जो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं,1979 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 47 और वनडे में 77 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी में भी उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 830 और वनडे में 629 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में 5 फिफ्टी भी जड़ी है।

स्टुअर्ट बिन्नी पर लगते थे ये आरोप

BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के पिता भी हैं. रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने वर्ष 2014 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू किया था. तब स्टुअर्ट बिन्नी के टीम इंडिया में चयन को लेकर उनके पिता रोजर बिन्नी पर पक्षपात के आरोप भी लगते रहे हैं।

Roger Binny

शर्लिन चोपड़ा ने Bigg Boss 16 के मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस, लोगों ने कहां पब्लिसिटी स्टंट

बाबा के पास हाथ नहीं है पर हौसले बहुत बड़े है

अपने बेटे स्टुअर्ट के टीम में चयन की बात पर मीटिंग छोड़ देते थे Roger Binny

रोजर बिन्नी भारतीय नेशनल भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर हुआ करते थे. स्टुअर्ट बिन्नी तब IPL में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए खेलने का दावा ठोक चुके थे। उन दिनों जब भी स्टुअर्ट बिन्नी के सेलेक्शन की बात आती थी तो उनके पिता रोजर बिन्नी पहले से ही मीटिंग को छोड़ देते थे।

रोजर की बहू स्टार स्पोर्ट्स की महशूर एंकर है

रोजर बिन्नी की बहू मयंती लैंगर Star Sports की महशूर एंकर हैं।जो हमेशा अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती हैं. रोजर बिन्नी एक Anglo-Indian हैं।जिनका स्कॉलैंड से गहरा नाता रहा है।लेकिन उनका जन्म भारत में ही हुआ है. रोजर बिन्नी मूल रूप से स्‍कॉटलैंड के रहने वाले हैं। बाद में उनका परिवार भारत में आकर बस गया।

इनको भी मिली अहम जिम्मेदारी

सचिव: जय शाह
संयुक्त सचिव: देवजीत सैकिया
कोषाध्यक्ष: आशीष शेलार

Recent Posts