Categories: News

Ration Card: अब फ्री राशन की सुविधा से लोग रहेंगे वंचित, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी जेल

Published by

Ration Card: पिछले कुछ दिनों पहले ही सरकार ने फ्री राशन को लेकर योजना बनाई थी जिसके तहत कहीं लोगों को फ्री में राशन दिया जाता था। आप भी अगर फ्री राशन लेते हैं तो यह समाचार आपके लिए बड़े ही काम के हैं क्योंकि सरकार ने अब राशन कार्ड को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं। अगर आप इन नियमों के अधिन नहीं हैं तो फ्री में वाला राशन बंद होने के साथ ही आपको अपना राशन कार्ड भी सरेंडर करना पड़ेगा ऐसा नहीं करने पर आपको पेनल्टी लगने से लेकर जेल तक होने की संभावना है।

इस स्थिति में नहीं मिलेगा फ्री का राशन

Ration Card

यदि आप गरीबी रेखा के मापदंड में नहीं आते हैं और घर में तमाम प्रकार की सुख सुविधाएं भी मौजूद है। आपके परिवार का कोई एक सदस्य सरकारी सेवा में है और मंथली इनकम 3000 से ज्यादा है, एपीएल के परिवार की आमदनी दस हजार से अधिक होने पर फौरन ही अपना राशन कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए।

Ration Card पर फ्री राशन को लेकर सरकार ने बनाए यह नियम

कोरोना कल के बाद से सरकार ने गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों को फ्री राशन देने की योजना शुरू की थी। वैसे यह योजना फिलहाल भी चल रही है लेकिन सरकार ने इसमें कुछ नए नियम बनाए हैं। यदि कोई भी व्यक्ति इन नियमों की अनदेखी करता है तो उसे जुर्माना से लेकर जेल आदि की सजा हो सकती है। हाल ही में सरकार की जानकारी में आया है की कुछ लोग ऐसे हैं जो इस फ्री राशन योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं है फिर भी वह फ्री का राशन ले रहे हैं। इसीलिए सरकार द्वारा अब सभी अपात्र लोगों को अपना राशन कार्ड सरेंडर को कहा गया है।

Ration Card पर यह लोग नहीं ले सकते फ्री का राशन

Ration Card

जिन लोगों के पास टैक्सी, ऐसी, हार्वेस्टर, मोटरकार, 5 केवी या अधिक क्षमता का जेनरेटर, 100 स्क्वायर फीट का मकान या 5 एकड़ से अधिक की जमीन, शस्त्र लाइसेंस, आयकरदाता, गांव में परिवार की सालाना आमदनी 2 लाख से अधिक और शहर में परिवार की सालाना आमदनी तीन लाख से अधिक हो ऐसे लोग फ्री राशन लेने के पात्र नहीं है। इन लोगों को अपना राशन कार्ड तुरंत ही सरेंडर करना चाहिए। अगर सरेंडर नहीं किया तो जांच के बाद कार्ड रद्द किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अपात्र सभी लोगों को अपना राशन कार्ड डीएसओ कार्यालय में सरेंडर करना होगा।

यह लोग है राशन लेने के पात्र

ऐसे सभी परिवार जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं है। जुग्गी, झोपड़ियों में रहते हैं, या भीख मांगने वाले दिहाडी मजदूर, कामगार या फिर घरेलू कामकाज कर अपनी आजीविका चलाने वाले ड्राइवर, श्रमिक, मजदूर, कुली भूमिहीन किसान, कूड़ा करकट उठाआने वाले सभी लोग राज्य सरकार द्वारा चिन्हित पात्र परिवार और साल 2011 में हुई आर्थिक जनगणना में चिन्हित किए गरीब परिवार आदि सभी फ्री राशन लेने के पात्र हैं।

जब रास्ते चलते मिल गए जादूगर

Uttar Pradesh के 33 हजार किसानों को बड़ी राहत, माफ होगा 200 करोड़ रुपए का कर्ज..

चुनाव निकल गया पहचानते नहीं- अखिलेश यादव

Ration Card

अखिलेश यादव ने सरकार की इस नीति पर तंज कसा है अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है की ।फ्री का राशन देते समय पत्र या अपात्र व्यक्ति को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई थी पर अब कुछ शर्तें रखकर राशन कार्ड को वापस सरेंडर करने की मुहिम चलाई जा रही है। अन्यथा राशन कार्ड से लिए गए अनाज तक को बाजार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है। चुनाव निकल गया तो सरकार ने राशन को लेकर भी नियम जारी कर दिए हैं।

Recent Posts