Rakesh Jhunjhunwala: शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। रविवार सुबह करीब 6.45 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। 62 वर्षीय झुनझुनवाला के निधन की खबर से पूरे कारोबारी जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है । बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने बहुत ही कम समय मे ऊंचाई हासिल कर हजारों करोड़ की संपत्ति खड़ी की थी ।
इस पोस्ट में
कारोबारी राकेश झुनझुनवाला की कहानी किसी भी व्यक्ति को प्रेरित करने वाली है । 5 जुलाई 1960 को मुंबई में जन्मे राकेश का बचपन किसी भी अन्य मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे बच्चे की तरह बीता । पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में दलाल स्ट्रीट में कदम रखा था । महज 5 हजार रुपये से शेयर बाजार में कारोबार शुरू करने वाले राकेश बहुत ही कम समय मे सफलता की ऊंचाइयां चढ़ते गए और बिग बुल के नाम से मशहूर हो गए ।
अगर राकेश झुनझुनवाला की इस वक्त कुल सम्पत्ति की बात करें तो 5 हजार रुपये से निवेश शुरू करने वाले राकेश की कुल नेट वर्थ 40 हजार करोड़ पहुंच चुकी है । बता दें कि राकेश की कहानी कम प्रेरणादायक नहीं है । बताया जाता है कि वह शेयर बाजार में अपने पिता से प्रेरणा लेकर आये थे । हालांकि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए उनके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया था ।
उनके पिता ने कहा था कि अगर शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हो तो खुद की मेहनत से कमाए हुए पैसों से निवेश करो । पिता की ये सीख ताउम्र नहीं भूलने वाले राकेश ने अपनी कमाई के 5 हजार रुपये से शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना शुरू किया और जल्द ही उन्होंने वह ऊंचाई हासिल कर ली जो बहुतों के लिए किसी सपने से कम नहीं है ।
शेयर बाजार में इन्वेस्टर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले राकेश ने सबसे पहले टाटा कम्पनी के स्वामित्व वाली टाटा टी में 5 हजार शेयर 43 रुपये के हिसाब से खरीदा । महज तीन महीने में ही टाटा टी का शेयर काफी चढ़ गया और उन्होंने इसे 143 रुपये के हिसाब से बेच दिया । 1986 में किये गए इस निवेश से राकेश को करीब 2.50 लाख रुपये का मुनाफा हुआ । अगले तीन साल तक राकेश इन्वेस्ट करते रहे और उनका मुनाफा बढ़ता रहा ।
वह 3 साल में ही करोड़पतियों की लिस्ट में आ गए थे । टाटा कम्पनी में निवेश कर मुनाफा कमाने वाले राकेश ने टाटा की ही एक अन्य कम्पनी में निवेश किया और वह शेयर बाजार के बिग बुल बन गए । Rakesh Jhunjhunwala ने साल 2003 में टाटा की ही एक अन्य कम्पनी टाइटन में निवेश कर 3 रुपये मूल्य के 6 करोड़ शेयर खरीद लिए । उस वक्त राकेश के पास टाइटन के 4.5 करोड़ शेयर हो गए थे जिनका बाजार मूल्य 7000 करोड़ से अधिक था ।
बता दें कि हाल ही में Rakesh Jhunjhunwala ने करीब 50 मिलियन रुपयों से अकासा एयरलाइन की शुरुआत की थी । बता दें कि इस एयरलाइन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास है । अकासा एयर में दोनो की हिस्सेदारी करीब 45.97 फीसदी है । बता दें कि राकेश अकासा एयरलाइन की शुरुआत करते हुए कहा था कि उनकी एयरलाइन सबसे सस्ती दरों में हवाई सफर करवाएगी ।
अमृत महोत्सव में तिरंगे से ऊपर नजर आ रहा है इस्लामिक झंडा और भगवा झंडा
अंडरवियर और लिपिस्टिक की बिक्री से भी पता चलता है मंदी आएगी या फिर नहीं…
शेयर बाजार के बिग बुल और भारत के वारेन बफेट कहलाये जाने वाले राकेश का भरा पूरा परिवार है । वह अपने पीछे पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला को छोड़ गए हैं । राकेश झुनझुनवाला की कुल नेट वर्थ 40 हजार करोड़ रुपये है । फोर्ब्स की लिस्ट में मौजूदा दौर में राकेश दुनिया भर के अरबपतियों में 440 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के उपरांत ट्वीट करते हुए कहा है कि राकेश झुनझुनवाला ने भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । पीएम मोदी ने कहा कि राकेश अपने पीछे कारोबारी दुनिया में एक महत्वपूर्ण योगदान दे गए हैं ।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि वह भारत की अर्थव्यवस्था की प्रगति से खुश होने वाले इंसान थे । वह मजाकिया और जीवन से भरपूर थे । उनका जाना दुखद है ।