Categories: News

Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, संविधान की कॉपी लेकर संसद क्यों पहुंचे ‘INDIA’ गठबंधन के सांसद?

Published by
INDIA गठबंधन के सांसद

Rahul Gandhi: आज हम चर्चा करेंगे 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान हुए एक बड़े प्रदर्शन के बारे में, जहां ‘INDIA’ गठबंधन के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। तो चलिए, जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी कहानी।

क्या है पूरा मामला

24 जून 2024 को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज हुआ और इस दौरान संसद में जोरदार हंगामा देखने को मिला। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने हाथों में संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने इस प्रदर्शन के पीछे की वजह बताई।

INDIA गठबंधन के सांसद

Rahul Gandhi ने क्या कहा

Rahul Gandhi: अमित शाह जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संविधान पर जो कर रहे हैं, वह हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है। वे जो चाह रहे हैं, उसे हम होने नहीं देंगे। आज हम इसलिए संविधान की कॉपी शपथ लेने के दौरान लेकर गए।

Rahul Gandhi ने स्पष्ट रूप से कहा कि संविधान के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती और इसमें कोई भी बदलाव नहीं होने देंगे।

Rahul Gandhi

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी सांसदों ने बीजेपी सरकार का विरोध किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला।

Mallikarjun Kharge ने क्या कहा

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की इसी कारण से आज हम सभी दलों के नेता एक साथ आए हुए हैं और विरोध कर रहे हैं। जहां पर गांधी की मूर्ति थी उसको हटा दिया। बाबा आंबेडकर की मूर्ति को भी हटा दिया गया। हम वहीं प्रदर्शन कर रहे हैं। वह सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ रहे हैं, इसलिए आज हम दिखाना चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए।

सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भी प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सवाल उठाए।

Kalyan Banerjee ने क्या कहा

Kalyan Banerjee

Kalyan Banerjee: हम यहा इसलिए भी विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का भी उल्लंघन किया गया है। प्रोटेम स्पीकर की जिस तरह से नियुक्ति की गई है वह संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है और पहले की मिसालों का भी स्पष्ट उल्लंघन है।

अग्निपथ योजना: अग्निवीरों का रिटेंशन प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास, आलोचना और समर्थन

Jagadguru Rambhadracharya को अपनी दोनो आंखे देना चाहता है ये मुस्लिम युवक

तो दोस्तों, ये था आज का लेख जहां हमने बताया कैसे इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद में संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन किया और पीएम मोदी और अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। और हां, हमें फॉलो करना न भूलें ताकि आपको हमारी हर नई लेख की जानकारी सबसे पहले मिल सके।

मिलते हैं अगले लेख में, तब तक के लिए धन्यवाद!

Barkat

Wanna success...

Recent Posts