pushpa the rise: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की Most avaited धमाकेदार ऐक्शन फिल्म ‘pushpa the rise’ ओटीटी पर रिलीज होते ही धूम मचा रही है। हालांकि, प्राइम वीडियो पर अभी इस फिल्म का तमिल वर्जन ही रिलीज हुआ है, हिंदी में इस फिल्म देखने की तमन्ना रखने वाले दर्शकों को अभी थोड़ा बहुत इंतजार करना पड़ेगा। सबसे बढ़कर दिलचस्प है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन से बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई का दौर जारी ही है। इस फिल्म ने अब सिर्फ हिंदी से 100 करोड़ रुपये कमाने की ओर तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को ही फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर ली थी। उस बाद शुक्रवार को भी करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
इस पोस्ट में
इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही एक्साइटमेंट बना हुआ था। अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारॅर ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्जन से 75.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। मुंबई में फिल्म की कमाई में और इजाफा हुआ है। यह बात अलग है कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दर्शकों भी भीड़ थियेटर्स में जाने से परहेज़ कर रही है। फिर भी अगर आगे भी सिनेमाघर खुले रहते हैं तो फिर “pushpa the rise ” हिंदी वर्जन से कम से कम 95 करोड़ रुपये तक की कमाई तो जरूर ही कर लेगी। सिनेमा घरों की स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बाद ‘पुष्पा’ हिट साबित हुई है। अब फिल्म के मेकर्स और पुष्पा की स्टारकास्ट के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है।
अल्लु अर्जुन की ‘पुष्पा’ अब ओटीटी पर भी आ गई है, ऐसे में फिल्म की कमाई पर इसका भी असर पड़ना एक स्वाभाविक बात है। हिंदी के सभी दर्शक अब सबटाइटल्स के साथ घर बैठे ही इस फिल्म देख सकते हैं। फिल्म “पुष्पा ” हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म ’83’ को पीछे छोड़ चुकी है। देश के कुछ राज्यों को छोड़कर बाकी सभी हिंदी भाषी राज्यों में “पुष्पा” फिल्म ’83’ से भी ज्यादा देखी जा रही है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘pushpa the rise-पार्ट 1’ अभी सिर्फ तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ही स्ट्रीम हो रही है। इसका प्रभाव इन भाषाओं से हो रही बॉक्स ऑफिस कमाई पर भी पड़ेगा। वैसे ओटीटी रिलीज को केंद्र में रखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने एक इस फिल्म का एक एक्सक्लूसिव ट्रेलर रिलीज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, pushpa the rise ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम को बेच दिए गए हैं। इससे अब यह तो साफ है कि फिल्म पुष्पा अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। हालांकि अभी ओटीटी पर आधिकारिक तौर पर फिल्म के रिलीज की डेट की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि ये ब्लॉकबस्टर फिल्म जनवरी 2022 के मध्य तक अमेजन प्राइम पर आ ही जाएगी।
अल्लू अर्जुन की ‘pushpa the rise’ के 5 भाषाओं में रिलीज हुए 3 गानों ने प्रशंसकों का दिल जित लिया है। संगीत के उस्ताद देवी श्री प्रसाद द्वारा बुने गए गीतों को अब तक 250 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है । संगीत की लोकप्रियता को देखते हुए अब यह कहना बिलकुल ही गलत नहीं है की पुरे भारत में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए लोगो में उत्सुकता बढ़ गई है और यह फिल्म एक नया इतिहास रचेगी।
ऐसा स्कूल जो शाम को बन जाता है शराबीयों का अड्डा
गैलापागोस ज्वालामुखी उद्गार हुआ, जिससे हो गई समुद्र तल से लगभग 5000 मीटर ऊंचाई।
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक अंडरडॉग का किरदार निभाया है। पुष्पा चंदन की तस्करी से दुनिया में अपनी पहचान बनाता है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना हैं और साथ ही इस फिल्म के साथ ही तेलुगु सिनेमा में पॉप्युलर मलयालम अभिनेता फहद फासिल भी अपना डेब्यू कर रहे है। इस फिल्म की एक बात और भी है कि फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु का आइटम नंबर भी है, जो काफी ही सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि सामंथा अपने डिवोर्स के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई है।