Sidhu Moose Wala: अगर आप सभी टेलीविजन और मीडिया चैनल्स से सरोकार रखते हैं तो यह खबर आप जान चुके होंगे कि चिर परिचित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है,लेकिन सिद्धू मूसे वाला की हत्या आखिर क्यों की गई और यह हत्या कैसे संभव हो पाई इन सभी प्रश्नों का उत्तर आना अब तक शेष है, इसलिए आज हम एक संक्षिप्त विश्लेषण द्वारा आपको यह बताने का प्रयास करेंगे,आखिर हुआ क्या और सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों की गई।
इस पोस्ट में
वैसे Sidhu Moose Wala की हत्या की मुख्य और प्रधान वजह क्या है यह तो जांच के बाद ही पूर्णतः स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन प्रथम दृष्टया जो बात सामने आ रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सिद्धू मूसे वाला की हत्या बदला लेने के उद्देश्य से की गई है।
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी विक्की मिड़खेड़ा कि कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी उसमें सिद्दू मूसे वाला के मैनेजर का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही सिद्धू मुझसे वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व उनके अन्य साथियों के निशाने पर थे और अंततः मौका मिलते ही उन लोगों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
सिद्धू मूसे वाला की हत्या, बदला लेने के लिए की गई यह हम और भी अधिक प्रबल दावे के साथ इसलिए कह पा रहे हैं क्योंकि हत्या के कुछ समय बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी करते हुए इस घटना की जिम्मेदारी ली,गोल्डी बराड़ द्वारा जिम्मेदारी लेना यही दर्शाता है कि यह मामला काफी पुराना है जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की टीम सिद्धू मूसे वाला से किसी भी कीमत पर बदला लेना चाहती थी और अंततः उसने बदला ले लिया।
सिद्दू मूसे वाला की हत्या हो गई और क्यों हो गई इन सभी प्रश्नों से ज्यादा महत्वपूर्ण है यह प्रश्न कि आखिर सिद्धू मूसेवाला की हत्या संभव कैसे हो सकी, क्योंकि सिद्दू मूसे वाला एक बड़े कद के पंजाबी गायक हैं अतः उनसे ऐसी कोई उम्मीद नहीं की जा सकती जिसकी वजह से उन्हें जान से हाथ धोना पड़े,लेकिन फिर भी सिद्धू मूसेवाला से कुछ गलतियां हुई है जिनकी वजह से आज वो इस दुनिया में नहीं है,विनम्र श्रद्धांजलि के साथ हम आप सभी के समक्ष सिद्धूमूसेवाला की उन गलतियों को भी रखना चाहते हैं ताकि भविष्य में ऐसी गलतियों से बचा जा सके।
सिद्धू मूसेवाला सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी मजबूत व्यक्ति थे,इनके पास अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी भी थी लेकिन वह कौन सी वजह थी जिसके चलते वह बुलेट प्रूफ कार ना ले जाकर अपनी थार गाड़ी से गए। यह तो वही जान सकते हैं,लेकिन यह एक बड़ी मिस्टेक थी जिसकी वजह से उनको इतनी बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ा और अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
यह उस समय हुआ है जब लगातार सिद्धू मूसेवाला वाला को गैंगस्टर्स के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी ऐसे में सिद्धू मूसेवाला की यह जिम्मेवारी बनती थी कि वह अपनी सुरक्षा का ख्याल करते और बुलेट प्रूफ गाड़ी लेकर जाते हैं।
‘कार बिकेगी तभी इंडिया में प्लांट लगेगा’; जानिए टेस्ला प्रमुख Elon Musk ने ऐसा क्यों कहा
Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उस दिन जब यह घटना हुई तब सिद्दू मूसे वाला के साथ एक भी गार्ड नहीं था हालांकि विभिन्न राजनीतिक दल इसका ठीकरा आम आदमी पार्टी की सरकार पर फोड़ रहे हैं क्योंकि सरकार ने एक दिन पहले ही कुछ लोगों की सिक्योरिटी वापस की तो कुछ लोगों की सिक्योरिटी कुछ कम कर दी थी,इसमें से सिद्धू मूसेवाला भी एक थे,इससे पहले चार गनर हुआ करते थे इसमें से सरकार ने दो गनर वापस ले लिए थे
लेकिन अभी भी सिद्दू मूसेवाला के पास दो गनर थे लेकिन सिद्धू मूसे वाला इस समय अपने साथ एक भी गनर लेकर नहीं गए थे ऐसे में यह कहा जा रहा है कि अगर वो अपने दो गनर को साथ में लेकर जाते तो शायद उनके साथ यह दुर्घटना नहीं होती,यह दूसरी बड़ी गलती थी जिसके चलते उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
बहरहाल पूरे मामले की जाँच जारी है, जैसे ही कोई रिपोर्ट सामने आती है हम आपको जरूर बताएंगे आप हमारे साथ बने रहे।